इस हफ्ते रॉ(RAW) की शुरुआत ट्रिपल एच(Triple H) और रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) के सैगमेंट से हुई। लेकिन RAW के सैगमेंट के अंतिम क्षणों में ऑर्टन ने स्टैफनी मैकमैहन(Stephanie Mcmahon) और द गेम की बेइज्जती कर दुश्मनी भी मोल ली।
इसके अलावा शो में लेसी इवांस(Lacey Ivans), कीथ ली(Keith Lee), और बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) की बड़ी जीत भी देखने को मिली। कई स्टोरीलाइंस के बिल्ड-अप पर RAW में बहुत ध्यान दिया गया।
ये भी पढ़ें: RAW में ट्रिपल एच की वापसी के बाद ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
दूसरी ओर WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर(Drew Mcintyre) की COVID-19 पॉज़िटिव पाए जाने की खबर ने सभी को चौंका दिया है। लेकिन RAW केवल एक चैंपियन पर तो निर्भर नहीं रह सकता, इसलिए शो में सभी सुपरस्टार्स के काम की सराहना भी की जानी चाहिए।
इस आर्टिकल में हम ऐसी कुछ चीजों को आपके सामने रखने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते RAW के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की धज्जियां उड़ाने वाले सुपरस्टार को हुआ कोरोना
RAW में 71 साल के रिक फ्लेयर का रोमांटिक एंगल
पिछले हफ्ते RAW में रिक फ्लेयर द्वारा लेसी इवांस के साथ फ्लर्टिंग के कारण उनकी बेटी शार्लेट को हार झेलनी पड़ी थी। वहीं इस बार इवांस और द क्वीन के बीच सिंगल्स मैच लड़ा गया।
ये तो तय है कि फ्लेयर 71 साल की उम्र में इवांस के साथ रोमांटिक एंगल का हिस्सा हैं, लेकिन फिलहाल इसका कारण समझ पाना मुश्किल है। मगर ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि इसी रोमांटिक स्टोरीलाइन के कारण शार्लेट और असुका को RAW विमेंस टाइटल को भी गंवाना पड़ सकता है।
शार्लेट की टैग टीम डिविजन में वापसी के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि अब विमेंस टैग टीम डिविजन को बड़ा पुश मिलने वाला है। लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति बिगड़ने की हालत में पहुंच रही है।
ये भी पढ़ें: WWE RAW रिजल्ट्स: 11 दिसंबर 2020
इसलिए वो समय अब दूर नहीं जब अन्य सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए शार्लेट और असुका को टैग टीम चैंपियनशिप हारनी पड़ सकती है। क्योंकि असुका को पिछले काफी समय से RAW विमेंस चैंपियनशिप के लिए कोई तगड़ा चैलेंजर नहीं मिल सका है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।