रॉ (RAW) का एपिसोड खत्म हो गया है और WWE ने कुछ बढ़िया चीज़ें तय की थी। शो की शुरुआत में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और ट्रिपल एच (Triple H) की फाइट तय होते हुए नजर आई। साथ ही RAW में लेसी इवांस ने शार्लेट फ्लेयर को पराजित किया। रिक फ्लेयर अपनी बेटी की हार का कारण बने। जैफ हार्डी को जैक्सन राइकर से हार मिली। इसके बावजूद दिग्गज ने इलायस को पराजित किया। शेमस और कीथ ली ने पहले द मिज़ और जॉन मॉरिसन को पराजित किया। बाद में कीथ ली और शेमस आपस में ही भीड़ गए और इस दौरान कीथ को जीत मिली। टी-बार ने जेवियर वुड्स पर जीत दर्ज की और ये रेट्रीब्यूशन के लिए काफी अच्छी चीज़ थी। बॉबी लैश्ले ने रिडल को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया। साथ ही MVP के साथ उनका मैच भी हुआ और इसका अंत DQ से हुआ। एजे स्टाइल्स ने ड्रू गुलक पर जीत दर्ज की। नाया जैक्स और शायना बैजलर ने बड़ा मैच जीता। रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच मेन इवेंट में लड़ते हुए नजर आए। अंत में एलेक्सा ब्लिस ने आकर रैंडी ऑर्टन पर आगे से जबरदस्त अटैक किया। RAW के एपिसोड को लेकर हर एक फैन की अलग प्रतिक्रिया रही। इसलिए आइए RAW के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं। WWE RAW को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:Overall, Raw was ok tonight. It was a very weird show. At times it almost felt like they were shorthanded. I wouldn't be surprised if a bunch of things had to be changed because of covid. #WWERaw— Vladimir (@VladimirWWE96) January 12, 2021(RAW का एपिसोड ठीक रहा। ये थोड़ा अजीब था। कुछ समय लगा कि उनके पास काफी कमी है। मैं चौंकूंगा नहीं अगर कोविड की वजह से ढेरों चीज़ें बदलनी पड़े।)So. After that huge Symphony match, we are doing Hardy vs Elias. Again.Originality is dead, guys...#WWERaw— Marcus Yates (@ChillGamerMac) January 12, 2021(एक जबरदस्त सिम्फनी मैच के बाद हम एक बार फिर हार्डी बनाम इलायस देख रहे हैं। नयापन खत्म हो गया है।)Another question.....where did Triple H go!?? He just disappeared...... #WWERaw— Tae Baker (@baker_asylum97) January 12, 2021(एक और सवाल.........ट्रिपल एच कहा गए?.........वो सीधा गायब हो गए।)ये भी पढ़ें;- WWE RAW रिजल्ट्स: ट्रिपल एच ने की चौंकाने वाली वापसी, फेमस सुपरस्टार की आंख पर हुआ आग से जानलेवा हमला Ending of #WWERAW @WWE was bad ass!! glad I watched— DonnieHoward (@DonnieHoward2) January 12, 2021(RAW का अंत जबरदस्त था!! मैं खुश हूँ कि मैंने ये देखा।)False starts are as bad as false finishes. There was no reason for @TripleH to start off #WWERaw. He didn't do anything.— Dr. Tristan Bills 🔥 (@tristanbills) January 12, 2021(नकली शुरुआत असल में नकली अंत से भी खराब होती हैं। ट्रिपल एच के लिए RAW की शुरुआत करने का कोई कारण नहीं था। उन्होंने कुछ नहीं किया।)A largely forgetful bad episode of #WWERaw it took 2 hours and 58minutes before something cool happened— The acolyte of silence (@Silenticity) January 12, 2021(एक भूलने लायक खराब RAW का एपिसोड था। कुछ अच्छा होने के लिए 2 घंटे और 58 मिनट लगे।)I don’t think I’ve ever seen an era of #WWERAW like this. This is just bad TV. 🥴— JASE (@itsmejase_) January 12, 2021(मुझे नहीं लगता कि मैंने RAW का ऐसा एरा देखा है। ये काफी खराब था।)The #WWERAW product is so bad. Have the same wrestlers fighting multiple fights in the same night. 🤦🏻‍♂️— 🤝 (@JorAlmighty) January 12, 2021(RAW का एपिसोड काफी खराब था। रेसलर्स को शो में एक से ज्यादा मैच लड़ने पड़ रहे हैं।) WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।