WWE समरस्लैम 2020 में रोमन रेंस ने मेन इवेंट में वापसी की थी। उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद आकर नए चैंपियन द फीन्ड पर हमला किया और ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी निशाना बनाया। किसी ने नहीं सोचा था कि द बिग डॉग की इस तरह से वापसी देखने को मिल जाएगी। इसके बाद अगले पीपीवी पेबैक के लिए रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए "नो होल्ड्स बार्ड" मैच बुक हो गया।WWE ने SmackDown के एपिसोड में एक कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग बुक की थी। लग रहा था कि तीनों स्टार के बीच साधारण रूप से कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलेगी लेकिन WWE ने सबके पास जाकर कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया। शो के अंत में WWE के बड़े अधिकारी एडम पियर्स, रोमन रेंस के रूम में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के लिए गए।Holy shit Roman Reigns has aligned himself with Paul HeymanThe heel turn is happening #Smackdown pic.twitter.com/9X0Kuj2uRA— Alastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 (@mckenzieas93V2) August 29, 2020इस दौरान रोमन रेंस ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और पॉल हेमन उनके पास बैठे हुए नजर आए। इससे साफ पता चल गया कि पॉल हेमन असल में रेंस को मैनेज करने वाले हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिनकी वजह से रोमन रेंस और पॉल हेमन साथ नजर आए।5- WWE स्टार रोमन रेंस को एक अच्छे स्पीकर की जरूरत है#SDLive Roman Reigns with Paul Heyman his manager well expect the unexpected pic.twitter.com/JiwNjA9kVA— Dillon Francis (@dillonafrancis) August 29, 2020पिछले कुछ सालों में रोमन रेंस की माइक स्किल्स में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिला है। उनके 2015 में प्रोमो और 2020 में प्रोमो में काफी अंतर दिखाई दिया है। टॉप स्टार होने के बावजूद वो ज्यादा प्रभावशाली प्रोमो नहीं कट कर पाते।ऐसे में पॉल हेमन का द बिग डॉग के साथ आना फायदेमंद साबित हो सकता है। पॉल हेमन की क्षमता से हर कोई परिचित है और वो रोमन रेंस के साथ आकर उन्हें ज्यादा ताकतवर बना देंगे। अब उम्मीद की जा सकती है कि पॉल हेमन की वजह से रोमन रेंस के प्रोमो काफी अच्छे और प्रभावशाली रहेंगे। ये भी पढ़ें:- SmackDown में रोमन रेंस ने पॉल हेमन के साथ मिलाया हाथ, फैंस की तरफ से आई चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं