WWE Royal Rumble पीपीवी का इतिहास 3 दशकों से भी पुराना रहा है, जिसमें कई ऐतिहासिक पल देखने को मिले हैं। Royal Rumble मैच में अक्सर कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलती रही हैं।
Royal Rumble 2021 पीपीवी के लिए मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों के अलावा WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचों की पुष्टि भी की जा चुकी है। Royal Rumble मैच के लिए अभी तक डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan), रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) और एजे स्टाइल्स(AJ Styles) जैसे बड़े नामों की पुष्टि की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी Royal Rumble मैच नहीं जीता
कार्ड में एक नाम रोमन रेंस(Roman Reigns) का भी है, जिन्हें केविन ओवेंस(Kevin Owens) के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। Royal Rumble मैचों में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है, इसलिए फैंस इस बार भी उन्हें इस मल्टी-मैन मैच में एंट्री करते देखना चाहेंगे।
इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ कारणों से आपको बताने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को Royal Rumble मैच में एंट्री लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब Royal Rumble मैच में सुपरस्टार्स को धोखे से एलिमिनेट किया गया
WWE चैंपियनशिप को अपने नाम करने के लिए
रोमन रेंस ट्राइबल चीफ हैं, जिन्होंने अभी तक केवल SmackDown को ही अपनी ट्राइब/इलाका बनाया हुआ है। यानी अभी तक उन्होंने RAW को भी अपने इलाके में शामिल करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं।
एक ऐसा भी समय जरूर आएगा जब वो WWE की रेड ब्रांड पर भी अपना आधिपत्य स्थापित करना चाहेंगे। क्यों ना Wrestlemania 37 से पहले उन्हें ताकतवर दिखाने और बड़ा हील सुपरस्टार बनाने के लिए ऐसा किया जाए।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो वापसी करते हुए Royal Rumble मैच जीत सकते हैं
RAW में जगह बनाने के लिए उन्हें मौजूदा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को अपना निशाना बनाना होगा। मैकइंटायर इस समय टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं, इसलिए फैंस उन्हें हारते बिल्कुल नहीं देखना चाहेंगे।
इसी कारण रोमन की मैकइंटायर पर जीत उन्हें और भी बड़ा विलन सुपरस्टार बना सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।