WWE समरस्लैम (Summerslam) 2020 पीपीवी में वापसी के बाद से ही WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने स्मैकडाउन (SmackDown) पर अपना प्रभुत्व कायम किया हुआ है। वो Summerslam में वापसी के एक हफ्ते बाद ही पेबैक (Payback) पीपीवी में नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और अब तक कोई उन्हें हरा नहीं पाया है।
रेंस कुछ ही दिनों में चैंपियन रहते 250 दिनों के आंकड़े को पार कर जाएंगे और अभी तक वो डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan), ऐज (Edge), केविन ओवेंस (Kevin Owens), जे उसो (Jey Uso) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के खिलाफ भी अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके बारे में विंस मैकमैहन की पहली राय आपको जाननी चाहिए
ट्राइबल चीफ के प्रभुत्व के कारण दूसरे सुपरस्टार्स को टॉप पर पहुंचने का मौका नहीं मिल पा रहा है, इसलिए सवाल खड़े होने लगे हैं कि उनका ये चैंपियनशिप सफर कब समाप्त होगा। इस आर्टिकल में हम उन 5 कारणों से आपको अवगत कराएंगे जो बताते हैं कि रोमन रेंस को रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में रोमन रेंस और अंडरटेकर दोनों को हरा चुके हैं
WWE में सिंगल्स मैचों में रोमन रेंस की विनिंग स्ट्रीक जारी रहनी चाहिए
रोमन रेंस ने जबसे वापसी की है, तभी से वो सिंगल्स मैचों में अपराजित रहे हैं। इस कई महीनों लंबे सफर में उन्हें सिंगल्स मैचों में कोई भी सुपरस्टार पिन या सबमिशन के जरिए हरा नहीं सका है। लेकिन आपको बता दें कि रेंस की अनडिफेटेड स्ट्रीक उनकी Summerslam 2020 में वापसी से पहले ही शुरू हो चुकी थी।
आखिरी बार उन्हें किसी सिंगल्स मैच में हार TLC 2019 पीपीवी में किंग कॉर्बिन के खिलाफ मिली थी। इसका मतलब रेंस की सिंगल्स मैचों में विनिंग स्ट्रीक अब 500 से ज्यादा दिनों से चली आ रही है। कम से कम इस शानदार स्ट्रीक का अंत WWE को साल के सबसे बड़े शो में ही करवाना चाहिए, तभी ये मोमेंट ज्यादा यादगार बन सकेगा।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर मैकमैहन परिवार ने बर्बाद कर दिया
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
SmackDown के अन्य सुपरस्टार्स अभी चैंपियन बनने के लिए तैयार नहीं हैं
FOX नेटवर्क पर डेब्यू के बाद SmackDown WWE का बड़ा शो बन चुका है और कंपनी को ज्यादा फायदा भी इसी से हो रहा है। हालांकि Raw के मुकाबले SmackDown का रोस्टर छोटा है और उसमें से ऐसे कितने सुपरस्टार्स हैं जो फिलहाल यूनिवर्सल चैंपियनशिप का भार अपने कंधों पर संभाल सकते हैं, शायद एक भी नहीं।
इस सफर में रेंस कई टॉप सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं और अन्य किसी सुपरस्टार को अभी ऐसा मोमेंटम प्राप्त नहीं है जो रेंस को हराकर चैंपियनशिप का भार संभाल सके। इसलिए बेहतर होगा कि उन्हें WrestleMania 38 तक चैंपियन बनाकर रखा जाए और इस दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स को तैयार किया जाए।
WWE इतिहास में सबसे लंबे समय तक रहने वाले यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं
WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण साल 2016 में हुआ और आज तक केवल 8 सुपरस्टार्स ही इस टाइटल को अपने नाम कर पाए हैं। सबसे लंबे समय तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड की बात की जाए तो ये अभी ब्रॉक लैसनर के नाम है।
लैसनर WrestleMania 33 में चैंपियन बने और Summerslam 2018 तक उन्हें चैंपियन बने रहते 504 दिन हो चुके थे। अब रेंस कई महीनों से चैंपियन बने हुए हैं और अगर WrestleMania 38 तक चैंपियन बने रहे तो वो लैसनर को इस रिकॉर्ड के मामले में पीछे छोड़ देंगे।
WWE को रोमन रेंस के हील कैरेक्टर से छेड़खानी भारी पड़ सकती है
पिछले हफ्ते डेनियल ब्रायन जैसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार को SmackDown से बाहर का रास्ता दिखाकर रोमन रेंस ने खुद के WWE के सबसे बड़े विलन होने का परिचय दिया। वहीं पॉल हेमन के साथ ने उन्हें एक बेहतर हील सुपरस्टार बनने में बहुत मदद की है।
सबसे खास बात ये है कि उनकी प्रोमो स्किल्स में पहले से काफी सुधार देखा गया है। हाल ही में उन्हें नया थीम सॉन्ग मिला है, जो उन्हें और भी बड़े हील के रूप में प्रदर्शित कर रहा है। उन्हें अभी शानदार मोमेंटम प्राप्त है और WWE को फिलहाल उनके शानदार सफर से कोई छेड़खानी भारी पड़ सकती है।
हजारों फैंस के सामने WrestleMania 38 में खत्म हो रोमन रेंस की स्ट्रीक
WWE ने हाल ही में घोषणा की थी कि WrestleMania 38 का आयोजन AT&T स्टेडियम में होगा, वही जगह जहां WrestleMania 32 का आयोजन हुआ था। 2016 का शो फैंस के लिए यादगार साबित हुआ था, जहां एरीना में 1 लाख से भी अधिक लोग मौजूद रहे थे।
COVID-19 महामारी के कारण WWE क्लोज़्ड़ डोर इवेंट्स का आयोजन करवाती आ रही है, लेकिन WrestleMania 37 में लंबे समय बाद क्राउड की वापसी देखी गई। अब COVID वैक्सीन आने से सभी का टीकाकरण किया जा रहा है और उम्मीद होगी कि इसी साल WWE के रेगुलर शोज़ में भी लाइव क्राउड वापस आ चुका होगा। इसलिए लाइव क्राउड के सामने WrestleMania 38 में रेंस की स्ट्रीक का टूटना एक आइकॉनिक मोमेंट बन सकता है।