इस वक्त किसी को भी इस बात का विश्वास नहीं है कि इस साल WWE WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) का मैच देखने को मिल सकता है लेकिन इस मैच के संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, वर्तमान समय में डेनियल ब्रायन टैलेंटेड WWE सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने के लिए उनके खिलाफ मैच में हार रहे हैं, वहीं, रोमन रेंस इस वक्त प्रो रेसलिंग के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।ये भी पढ़ें: 4 तरीके जिनसे WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक बार फिर मॉन्स्टर बना सकती हैयही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच होने की संभावना न के बराबर लग रही है। इसके बजाए रोमन रेंस का मैच ऐज के साथ कराए जाने की अफवाहें सामने आ रही है। हालांकि, इस वक्त कुछ भी साफ-साफ कहना मुश्किल है कि ट्राइबल चीफ का WrestleMania 37 प्रतिदंद्वी कौन होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WrestleMania 37 में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का मैच देखने को मिल सकता है।5- WWE सुपरस्टार सिजेरो की वजह से हो सकता है डेनियल ब्रायन vs रोमन रेंस का मुकाबलाCesaro and Daniel Bryan join Jey Uso, Kevin Owens, Baron Corbin and Sami Zayn in the Elimination Chamber match where the winner will face Roman Reigns for the WWE Universal title on the spot! 🏆#SmackDown pic.twitter.com/QedPrwPXJL— WWE on BT Sport (@btsportwwe) February 13, 2021डेनियल ब्रायन Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं लेकिन सिजेरो को पिछले कुछ समय में जिस तरह का पुश दिया गया उसे देखते हुए इस मैच में सिजेरो के जीत की संभावना काफी ज्यादा है। हालांकि, यह मैच जीतने के लिए सिजेरो को काफी कड़ी मेहनत करनी होगी और मैच खत्म होते होते सिजेरो जरूर काफी थक जाएंगे।ये भी पढ़ें: 5 WWE लैजेंड्स जिन्हें ड्रू मैकइंटायर वापसी के बाद से हरा चुके हैंइसके बाद जब सिजेरो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस का सामना करने उतरेंगे तो यह बात तो पक्की है कि रोमन इस मैच में अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे। संभावना है कि मैच खत्म होने के बाद भी ट्राइबल चीफ, सिजेरो पर हमला करना जारी रख सकते जिसके बाद डेनियल ब्रायन अपने दोस्त को बचाने आ सकते हैं। इसके बाद ब्रायन का रोमन रेंस के साथ WrestleMania फ्यूड शुरू हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।