WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) शायद वह वजह हैं जिनकी वजह से Money in the Bank 2021 में ऐज यूनिवर्सल चैंपियन बनने से चूक गए थे। आपको बता दें, इस शो के मेन इवेंट में ऐज (Edge) का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) से हुआ था।
हालांकि, मैच में सैथ रॉलिंस के दखल की वजह से ऐज को हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें, सैथ रॉलिंस इस पीपीवी के दौरान हुए मेंस Money in the Bank लैडर मैच को नहीं जीत पाए थे और देखा जाए तो इस पीपीवी में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से सैथ रॉलिंस का कोई लेना-देना नहीं था।
इसके बावजूद भी उन्होंने इस मैच में दखल देकर इस मैच के रिज़ल्ट को प्रभावित किया। सैथ ने जरूर काफी सोच-समझकर यह कदम उठाया होगा। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Money in the Bank 2021 में ऐज को सैथ रॉलिंस की वजह से हार मिली।
5- WWE SummerSlam 2021 में ऐज के खिलाफ मैच लड़ने के लिए
ऐज वर्तमान समय में WWE में लैजेंड बन चुके हैं और 47 साल की उम्र में भी उनके इन-रिंग परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आई है। वहीं, सैथ रॉलिंस मॉर्डन एरा के लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनकी इन-रिंग स्किल्स के साथ-साथ प्रोमो स्किल्स भी काफी कमाल की है।
ऐसा लग रहा है कि WWE क्रिएटिव टीम इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर चुकी है। इन दोनों सुपरस्टार्स के लोकप्रिय होने की वजह से कंपनी को इस मैच को कराने के लिए किसी टाइटल की भी जरूरत नहीं है। फैंस भी यह मैच देखने के लिए जरूर उत्साहित होंगे।
WWE शायद इस फ्यूड के जरिए रॉलिंस को लंबे समय तक मिड कार्ड सुपरस्टार्स के साथ काम करने का ईनाम भी देना चाहती है। आपको बता दें, सैथ रॉलिंस, ऐज से काफी प्रभावित हैं और यही कारण है कि सैथ में ऐज के गुण दिखाई देते हैं। ऐसा लग रहा है कि सैथ, ऐज के खिलाफ फ्यूड करने के लिए काफी उत्सुक हैं।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
4- सैथ रॉलिंस की वजह से Money in the Bank 2021 में हार के बाद भी ऐज ताकतवर दिखाई दिए
रोमन रेंस लंबे समय से WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और ऐसा लग रहा है कि कंपनी फिलहाल रोमन को ही चैंपियन बनाए रखना चाहती है। हालांकि, अगर इस मैच में ऐज की क्लीन तरीके से हार होती तो इससे उन्हें काफी नुकसान होता।
शायद यही कारण है कि रॉलिंस ने इस मैच में दखल देकर ऐज को मैच से जीतने से रोका ताकि ऐज यह मैच हारकर भी ताकतवर दिखाई दें। इसके अलावा पिछले कुछ हफ्तों में ऐज के साथ हुए बैकस्टेज सैगमेंट्स की वजह से भी रॉलिंस ने ऐज को मैच हराने का फैसला किया होगा।
3- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और जॉन सीना को उनका बड़ा मोमेंट देने के लिए
मैच के बाद ऐज और सैथ रॉलिंस फाइट करते-करते बैकस्टेज चले गए थे और फैंस को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि ऐज और रॉलिंस बड़े मोमेंट के लिए स्टेज सेट करने के लिए वहां से गए हैं। इसके बाद जॉन सीना की धमाकेदार वापसी देखने को मिली थी।
आपको बता दें, सीना ने वापसी के बाद रिंग में आकर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना किया था। इसके साथ ही SummerSlam 2021 के लिए रोमन रेंस vs जॉन सीना का मैच सेट हो चुका है।
2- ऐज को WWE में बड़ी जीत की सख्त जरूरत है
रोमन रेंस के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद WWE लैजेंड ऐज के छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐज को अपने फैंस को यह बताने की जरूरत है कि वह आज भी बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। शायद यही कारण है कि सैथ रॉलिंस ने ऐज के साथ फ्यूड में एंट्री ली है।
अगर ऐज, सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार को हराते हैं तो उन्हें अपना खोया हुआ मोमेंटम काफी हद तक प्राप्त हो जाएगा।
1- WWE SmackDown में ड्रीम मैच कराने के लिए
Money in the Bank 2021 के मेन इवेंट में जो कुछ भी हुआ, उस वजह से रोमन रेंस vs जॉन सीना और सैथ रॉलिंस vs ऐज के फ्यूड की शुरूआत हो चुकी है। इन दोनों फ्यूड्स के दौरान ऐज और जॉन सीना बेबीफेस जबकि सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस हील किरदार में दिखाई देंगे।
संभव है कि SmackDown में इन दोनों फ्यूड्स के बिल्ड-अप के दौरान ऐज, जॉन सीना के साथ टैग टीम बनाकर रोमन रेंस & सैथ रॉलिंस के टीम का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर यह मैच होता है तो इस मैच को सालों तक याद रखा जाएगा।