5 कारणों से शेमस ने WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर पर हमला करते हुए हील टर्न लिया 

शेमस ने इस हफ्ते WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर दिया था
शेमस ने इस हफ्ते WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर दिया था

कई हफ्तों तक WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और शेमस (Sheamus) को Raw (रॉ) में पक्के दोस्त की तरह दिखाया गया था। हालांकि, इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई बार झड़प देखने को मिली थी लेकिन इसके बाद भी ये दोनों सुपरस्टार्स दोस्त बने रहे थे। फैंस को उम्मीद थी कि इन दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती जल्द ही टूटने वाली है और इस हफ्ते Raw में शेमस ने मैकइंटायर को ब्रॉग किक देते हुए उनके साथ अपनी दोस्ती समाप्त कर लिया था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर मे हैं

हालांकि, शेमस के मैकइंटायर पर हमला करने से फैंस ज्यादा हैरान नहीं हुए थे लेकिन वे अटकलें लगाने लगे हैं कि आखिर WWE ने शेमस को हील टर्न कराते हुए ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी दोस्ती तोड़ने का क्यों फैसला किया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों शेमस ने WWE Raw में हील टर्न लेते हुए ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर दिया था।

5- ड्रू मैकइंटायर को उनका WrestleMania प्रतिदंद्वी मिलने से पहले WWE चैंपियनशिप मैच सेटअप करने के लिए

WrestleMania 37 से पहले WWE को दो पीपीवी का आयोजन करना है और इनमें से एक पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर vs शेमस का WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, शेमस एक बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं लेकिन कंपनी ने अब तक मैकइंटायर को जिस तरह बुक किया है उसे देखते हुए यह अंदाजा मुश्किल नहीं है कि मैकइंटायर, शेमस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स जो WWE WrestleMania 37 से पहले हील टर्न लेकर फैंस को चौंका सकते हैं

ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार से हारने से शेमस को भी कोई नुकसान नहीं होगा और मैकइंटायर भी शेमस को हराने के बाद अपने WrestleMania प्रतिदंद्वी के साथ फ्यूड की शुरुआत करेंगे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच में चैलेंज करने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर अपने स्तर के सभी हील सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड कर चुके हैं

WWE में ड्रू मैकइंटायर vs शेमस का मैच इसलिए होने जा रहा है क्योंकि मैकइंटायर Raw में मौजूद अपने स्तर के हील सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और बॉबी लैश्ले का पहले ही सामना कर चुके हैं। यही नहीं, मैकइंटायर, गोल्डबर्ग जैसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार को भी हरा चुके हैं।

वहीं, द फीन्ड के बेबीफेस टर्न लेने की वजह से इस वक्त केवल शेमस ही एकमात्र हील सुपरस्टार बचे हुए हैं जिनके साथ मैकइंटायर का मैच होना अभी बाकी है। हालांकि, शेमस इस मैच में शायद ही मैकइंटायर को हरा पाए लेकिन वह इस मैच में मैकइंटायर को जरूर कड़ी टक्कर देंगे।

3- शेमस एक नैचुरल हील सुपरस्टार हैं

शेमस ने सालों तक WWE में हील सुपरस्टार का किरदार इतने बखूबी से निभाया है कि फैंस के लिए उन्हें बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में कल्पना कर पाना मुश्किल है और यह कहना गलत नहीं होगा कि शेमस नैचुरली एक हील सुपरस्टार हैं। वैसे भी, शेमस ने खुद को बेबीफेस के रूप में साबित करने के लिए कुछ भी ऐसा नहीं किया है कि फैंस उन्हें इस रूप में स्वीकार कर सके।

वहीं, WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी जोड़ी उन दोनों सुपरस्टार्स के बीच इतिहास को देखते हुए बनाई गई थी। इस वक्त शेमस के पास हील टर्न लेकर लाइमलाइट में आने का मौका है और यही कारण है कि उन्होंने मैकइंटायर पर हमला करके हील टर्न ले लिया है।

2- शेमस WWE में जिंदर महल vs ड्रू मैकइंटायर के स्टोरीलाइन का विकल्प हो सकते हैं

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल अतीत में 3MB टीम का हिस्सा रह चुके हैं और फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड के लिए काफी उत्साहित थे। हालांकि, Superstar Spectacle में सिक्स मैन टैग टीम मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना हो चुका है।

आपको बता दें, शेमस के जरिए WWE के पास जिंदर महल vs ड्रू मैकइंटायर से मिलते-जुलते स्टोरीलाइन को शुरू करने का मौका है। हालांकि, जिंदर महल vs ड्रू मैकइंटायर का मैच ज्यादा बड़ा मुकाबला साबित होता लेकिन शेमस vs मैकइंटायर का मैच भी एक बेहतरीन मैच साबित हो सकता है।

1- ड्रू मैकइंटायर WWE में शेमस के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं

youtube-cover

WWE में शेमस और ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला जल्द ही होना है और अब जबकि, ड्रू मैकइंटायर लंबे समय से इस मैच की मांग कर रहे थे इसलिए यह एक WWE चैंपियनशिप मैच होगा। आपको बता दें, Sk Exclusive को दिए इंटरव्यू में मैकइंटायर, शेमस के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

इस इंटरव्यू के दौरान मैकइंटायर ने खुलासा करते हुए कहा था कि वह शेमस को काफी लंबे समय से जानते हैं और इसके साथ ही, उन्होंने कहा था कि वह शेमस के साथ फ्यूड करके कंपनी में उनका स्तर बढ़ाना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now