कई हफ्तों तक WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और शेमस (Sheamus) को Raw (रॉ) में पक्के दोस्त की तरह दिखाया गया था। हालांकि, इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई बार झड़प देखने को मिली थी लेकिन इसके बाद भी ये दोनों सुपरस्टार्स दोस्त बने रहे थे। फैंस को उम्मीद थी कि इन दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती जल्द ही टूटने वाली है और इस हफ्ते Raw में शेमस ने मैकइंटायर को ब्रॉग किक देते हुए उनके साथ अपनी दोस्ती समाप्त कर लिया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर मे हैंहालांकि, शेमस के मैकइंटायर पर हमला करने से फैंस ज्यादा हैरान नहीं हुए थे लेकिन वे अटकलें लगाने लगे हैं कि आखिर WWE ने शेमस को हील टर्न कराते हुए ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी दोस्ती तोड़ने का क्यों फैसला किया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों शेमस ने WWE Raw में हील टर्न लेते हुए ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर दिया था।5- ड्रू मैकइंटायर को उनका WrestleMania प्रतिदंद्वी मिलने से पहले WWE चैंपियनशिप मैच सेटअप करने के लिएDry your tears. A Clash of Nations bigger than any friendship is... inevitable. 20 years of brotherhood in combat was always leading to this moment. Be prepared. The Brogue is battle proven far superior to The Claymore. So dig deeper... history is written by the victor. 🇮🇪⚔️🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 pic.twitter.com/kSjjgOuvHM— Sheamus (@WWESheamus) February 2, 2021WrestleMania 37 से पहले WWE को दो पीपीवी का आयोजन करना है और इनमें से एक पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर vs शेमस का WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, शेमस एक बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं लेकिन कंपनी ने अब तक मैकइंटायर को जिस तरह बुक किया है उसे देखते हुए यह अंदाजा मुश्किल नहीं है कि मैकइंटायर, शेमस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे।ये भी पढ़ें: 5 बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स जो WWE WrestleMania 37 से पहले हील टर्न लेकर फैंस को चौंका सकते हैंड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार से हारने से शेमस को भी कोई नुकसान नहीं होगा और मैकइंटायर भी शेमस को हराने के बाद अपने WrestleMania प्रतिदंद्वी के साथ फ्यूड की शुरुआत करेंगे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच में चैलेंज करने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।