4- शेमस के WWE चैंपियन बनने से ड्रू मैकइंटायर के साथ उनका फ्यूड और भी रोचक हो जाएगा
किसी भी बेबीफेस WWE सुपरस्टार के WrestleMania में चैंपियन के रूप में एंट्री करने के बजाए उस सुपरस्टार को WrestleMania में चैंपियन बनते हुए देखने में ज्यादा मजा आता है। यही कारण है कि अगर शेमस Elimination Chamber पीपीवी में नए WWE चैंपियन बनते हैं तो शोज ऑफ शोज में उनका मुकाबला मैकइंटायर से हो सकता है।
हालांकि, अभी WrestleMania में काफी लंबा वक्त बचा हुआ है इसलिए इस दौरान WWE में चैंपियन शेमस vs चैलेंजर ड्रू मैकइंटायर का फ्यूड देखने को मिलेगा। संभव यह भी है कि WrestleMania 37 में शेमस के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए मैकइंटायर को अनगिनत सुपरस्टार्स को हराना पड़ सकता है।
3- शेमस के WWE चैंपियन बनने से Raw की रेटिंग बढ़ सकती है
हालांकि, शेमस, गोल्डबर्ग या ब्रॉक लैसनर जितने बड़े WWE सुपरस्टार नही हैं लेकिन उनके चैंपियन बनने से Raw की रेटिंग बढ़ सकती है। WrestleMania 37 के बिल्ड अप के दौरान कंपनी को बेहतर रेटिंग्स की जरूरत है और इस वक्त केवल 20 लाख दर्शक हर हफ्ते Raw को देख रहे हैं।
यही कारण है कि अगर टाइटल चेंज होता है तो निश्चय ही Raw के व्यूअरशिप में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है। शेमस एक हील चैंपियन के रूप में WWE फैंस को कई मजेदार सैगमेंट दे सकते हैं और फैंस भी यह देखना पसंद करेंगे कि मैकइंटायर किस प्रकार शेमस से अपना टाइटल हासिल करते हैं।