हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू अब हो चुका है। इस शो के लिए कुछ ही मुक़ाबलों को बुक किया गया था लेकिन आखिरी समय पर कुछ और मैच इस शो में होते हुए नजर आए। शो का मेन इवेंट मैच ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस के बीच हुआ था। ये मैच काफी अच्छा रहा था लेकिन आखिर में डब्लू डब्लू ई (WWE) में सब बिगाड़ दिया था। ना इस मुकाबले में रॉलिंस की जीत हुई और ना ही द फीन्ड की हार। इस शो के ख़राब तरीके से ख़त्म होने के बाद फैंस ने उम्मीद की थी कि रॉ तो काफी अच्छी होगी लेकिन फैंस की प्रतिक्रिया को देखकर ऐसा नहीं कहा जा सकता है। शो में रॉलिंस को आना चाहिए था लेकिन वो नहीं आए और इसके अलावा वायट को भी दूर रखा गया। आइये जानते हैं ऐसा होने के 5 बड़े कारण।#5 ताकि रॉलिंस को लगी चोट को असली दिखाया जा सकेSo He Takes Seth And Lays Him On The Steps Face Down And Since He Brought His Mallet Have Him Bring It Right Down On Seth Head On The Steps (Sort Of How He Killed Rambling Rabbit) Have Seth Sell It Like He Sold The Neck Snap And Coughing Up Blood The Ref Calls For The Bell pic.twitter.com/sAVLsY8OZW— 💀Austin Richman💀 (@AJWRichman) October 7, 2019हैल इन ए सैल में रॉलिंस ने भले ही वायट के ऊपर बुरी तरह हमला किया हो लेकिन आखिर में उनका पलड़ा भारी होता हुआ नजर नहीं आया। द फीन्ड ने मैच के खत्म हो जाने के बाद रॉलिंस के ऊपर हमला किया और यहां तक कि उनके मुंह से खून तक निकाल दिया।इस हमले से फीन्ड काफी ताक़तवर नजर आ रहे थे लेकिन अगर पूर्व WWE चैंपियन इस शो में नजर आ जाते तो इससे इस हमले का प्रभाव फैंस के मन में कम हो जाता। फीन्ड काफी ताकतवर नजर आ रहे थे लेकिन अगर पूर्व WWE चैंपियन इस शो में नजर आ जाते तो इससे इस हमले का प्रभाव फैंस के मन में कम हो जाता।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं