5 कारणों से विंस मैकमैहन Hell in a Cell में द फीन्ड की हार नहीं होने देंगे  

बड़ी दुश्मनी की शुरुआत
बड़ी दुश्मनी की शुरुआत

#4 द फीन्ड शानदार लय में हैं

Ad
Is there anyone who can stop The Fiend?

WWE में और असल जिंदगी में भी एक चीज़ अक्सर कही जाती है कि जब लोहा गरम हो तो हथोड़ा मार देना चाहिए। कुछ ऐसा ही इस साल WWE ने 3 बड़े सुपरस्टार्स के साथ किया- कोफ़ी किंग्सटन, बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस।

Ad

लेकिन अगर इन तीनों की हालिया परफॉर्मेंस देखें तो एक बात साफ़ पता लग जाती है कि ये तीनों सुपरस्टार्स अभी लय में नहीं है। इसके उलट द फीन्ड मौजूदा दौर में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और यही कारण है कि कंपनी रॉलिंस के हाथों हरवाकर इनका की लय नहीं तोड़ेगी।

#3 द फीन्ड की हार WWE के एक अच्छे करैक्टर को खराब कर देगी

The Fiend made a huge impact on RAW

WWE में रिंग में परफॉर्म करने की अहमियत तो है ही लेकिन इसी के साथ किसी भी करैक्टर की अहमियत भी बहुत ज़्यादा होती है। ये ज़रूरी नहीं कि रिंग में हर मैच जीतने वाले रेसलर का करैक्टर शानदार हो और इसी वजह से कई रेसलर्स गुमनानी के अंधेरे में भी खो गए।

इसके उलट फैंस हमेशा शानदार करैक्टर को याद रखते हैं फिर भले ही वो रेसलर ज़्यादा मैच जीते या नहीं।फिलहाल द फीन्ड का करैक्टर हर तरफ अपना जादू बिखेर रहा है। ऐसे में WWE कभी नहीं चाहेगी कि फैंस के पसंदीदा करैक्टर को किसी भी हार का सामना करना पड़े।

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications