5 कारणों से विंस मैकमैहन Hell in a Cell में द फीन्ड की हार नहीं होने देंगे  

बड़ी दुश्मनी की शुरुआत
बड़ी दुश्मनी की शुरुआत

#2 द फीन्ड को लंबे समय तक बचाकर रखने की जरूरत

There needs to be a long-term objective

अगर WWE के पास द फीन्ड के लिए लंबे समय तक कोई योजना नहीं है तो ऐसे में उन्हें रिंग में लाना एक व्यर्थ फैसला साबित होगा। हालांकि ऐसा लगता नहीं है क्योंकि जिस तरह द फीन्ड ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच में अपनी जगह बनाई है उससे यही कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी ने उनके लिए कुछ बड़ा सोचा है।

अगर कंपनी द फीन्ड को आगे चलकर बड़ी योजनाओं का हिस्सा बनाने वाली है तो ऐसे में ये ज़रूरी हो जाता है कि वो ऐसे बड़े मैचों को अपने नाम करना शुरू करें।

#1 यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कुछ नया करने की कोशिश

Seth Rollins faces a huge challenge ahead

इस समय मंडे नाइट रॉ की कमान पॉल हेमन के हाथों में है और काफी हद तक ये साफ़ है कि कंपनी अब यहाँ से किसी नई दिशा में जाने की शुरुआत करेगी। लेकिन ऐसा करना तब मुश्किल होता है जब हर हफ्ते आपके सामने एक शो हो। हालांकि WWE प्रयास ज़रूर कर रहा है।

कुछ इस तरह ही अब कंपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप की दिशा भी बदलना चाहेगी। टाइटल पर हमेशा किसी ना किसी बेबीफेस को काबिज़ रखने की योजना अब WWE बदलना चाहेगी। ऐसा करने के लिए ये शायद सबसे अच्छा मौका है जब द फीन्ड हैल इन ए सैल में सैथ रॉलिंस के सामने होंगे।

Quick Links