5 कारण क्यों WWE से अंडरटेकर का रिटायर होना गलत था

अंडरटेकर
अंडरटेकर

WWE ड्रीम मुकाबले देखने को नहीं मिलेंगे

अंडरटेकर
अंडरटेकर

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WWE फैंस काफी संख्या में अंडरटेकर के ड्रीम मुकाबलों को देख चुके हैं। लेकिन अब आने वाले सुपरस्टार्स के साथ उनके ड्रीम मुकाबलों की संभावनाएं पूरी तरह लुप्त हो चुकी हैं।

वहीं ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि सिनेमैटिक मैचों की मदद से उनका करियर अभी कुछ और लंबा खींचा जा सकता था। साथ ही फैंस को उनका फिन बैलर, द फीन्ड या एलिस्टर ब्लैक जैसे सुपरस्टार्स के साथ ड्रीम मैच देखने को मिल सकता था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके मैनेजर पॉल हेमन रह चुके हैं

सिनेमैटिक मैच उनके फाइट के स्तर को ऊंचा कर सकते थे

अंडरटेकर रेसलमेनिया 36
अंडरटेकर रेसलमेनिया 36

सबसे खराब बात ये रही कि उनकी रिटायरमेंट तब आई जब WWE सिनेमैटिक मैचों पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही थी। इसका हालिया और सबसे बड़ा उदाहरण रेसलमेनिया 36 का बोनयार्ड मैच रहा, जिसे WWE यूनिवर्स ने अत्यधिक पसंद किया।

क्या इसी तरह के मैच में वो कई अन्य धमाकेदार मुकाबलों का हिस्सा बन सकते थे। साथ ही इससे उन्हें चोट लगने की संभावना भी कम हो जाती और फाइट का स्तर भी अच्छा हो जाता।

Quick Links