# एंटरटेनमेंट की दुनिया के बजाय पूरी तरह स्पोर्ट्स की दुनिया पर पकड़ बनाने के लिए
WWE ने कुछ महीने पहले ही FOX के साथ 5 साल के लिए कई बिलियन डॉलर्स की डील साइन की थी और इतनी ज्यादा रकम को सुनकर रेसलिंग फैंस की आँखें फटी की फटी रह गई थीं। WWE द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज़ में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि फाइट्स के स्तर में सुधार किया जाएगा।
FOX पर हुए स्मैकडाउन डेब्यू की व्यूअरशिप करीब 4 मिलियन आंकी गई है जो पिछले महीने के मुकाबले बहुत ज्यादा बेहतर है। बड़ी संख्या में लैजेंड WWE सुपरस्टार्स के साथ-साथ टायसन फ्यूरी और केन वैलासकेज़ भी इवेंट का हिस्सा बने।
अब अगले सप्ताह कोई दिग्गज रेसलर इवेंट का हिस्सा नहीं होगा इसलिए असली व्यूअरशिप का अंदाजा अगले हफ्ते स्मैकडाउन एपिसोड के बाद ही लगाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर कभी नहीं हरा पाए
Published 09 Oct 2019, 09:28 IST