5 कारण क्यों विंस मैकमैहन को MMA और UFC फाइटर्स पसंद हैं

केन वैलासकेज और ब्रॉक लैसनर
केन वैलासकेज और ब्रॉक लैसनर

# कॉम्बैट स्पोर्ट्स की ऑडियंस को आकर्षित करने के लिए

UFC फाइटर्स
UFC फाइटर्स

मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह तो स्पष्ट है कि अपने प्रतिद्वंदियों पर विजय हासिल करने के लिए WWE को अपने दोनों ब्रांड्स की रेटिंग्स सुधार लाना ही होगा। कॉम्बैट स्पोर्ट्स से जुड़ी हस्तियों को अपने साथ जोड़ने से ना केवल WWE को व्यूअरशिप में फायदा होगा बल्कि नए स्पॉन्सर मिलने के चांस भी बढ़ जाएंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018 में स्पोर्ट्स कंपनियों ने स्पॉन्सर्स से 32 बिलियन यूएस डॉलर की कमाई की थी। यह रकम 2017 में रही 21 बिलियन डॉलर से काफी ज्यादा रही और स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि 1 ही साल में रेवेन्यू में 45 प्रतिशत तक की बढ़त हुई थी।

UFC फाइटर्स को अपने साथ जोड़ने से संभव ही WWE को भी नए स्पॉन्सर मिलने में आसानी होगी और इससे कुछ प्रतिशत तक कंपनी की रेटिंग्स में सुधार भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: स्मैकडाउन इतिहास में ब्रॉक लैसनर के 5 सबसे बेहतरीन मुकाबले

Quick Links