# फाइट्स के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए
यह सच्चाई रही है कि साल 2012 में WWE में वापसी करने के बाद से बहुत कम ऐसे रेसलर रहे हैं जो ब्रॉक लैसनर को टक्कर दे पाए हों। इसका साफ मतलब यह है कि किसी भी फाइट में द बीस्ट ही डोमिनेट करते हुए नजर आते हैं। आखिरी बार गोल्डबर्ग बनाम लैसनर मुकाबले को देखकर फैंस को किसी बड़ी फाइट का एहसास हुआ था।
रोंडा राउजी इसी साल रेसलमेनिया को मेन इवेंट करने वाली 3 विमेंस सुपरस्टार में से एक रहीं थीं। रोंडा UFC बैकग्राउंड से आती हैं और इसलिए विंस को विश्वास था कि वो मेन इवेंट का भार अपने मजबूत कंधों पर संभाल सकती हैं।
हालांकि, मौजूदा रोस्टर में ऐसे कई रेसलर मौजूद हैं जो इन पूर्व MMA एथलीट्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं लेकिन इन्हें मौका ना देना विंस की सबसे बड़ी नाकामी है।
यह भी पढ़ें: WWE में गोल्डबर्ग को सबसे ज्यादा बार हराने वाला रेसलर