# UFC में हो चुकी फाइट्स को WWE में दोबारा करवाना
केन वैलासकेज़ के बारे में पूरा रेसलिंग यूनिवर्स जानता है कि वो UFC में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले 3 फाइटर्स में से एक हैं। उन्होंने साल 2010 में हुई UFC 121 में लैसनर को हराकर UFC हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अब साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि WWE के पास रची रचाई स्टोरीलाइन मौजूद है और इस एक फाइट से ही कंपनी को करोड़ों का मुनाफा हो सकता है।
हालांकि, इससे पहले WWE केन शैमरॉक और डैन सैवर्न के बीच फाइट पर भी दांव खेल चुकी है लेकिन करीब 2 दशक पहले UFC इतना लोकप्रिय ब्रांड नहीं था इसलिए यह रणनीति सफल नहीं हो पाई। मगर आज यह दुनिया की सबसे अधिक लोकप्रिय MMA ब्रांड्स में से एक बन चुका है इसलिए लैसनर और वैलासकेज़ पर दांव सफल होने की संभावनाएं बेहद ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैं