स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में हमें डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार रोमन रेंस पर हो रहे अटैक के बारे में पता चलने वाला था कि वह कौन है जो उन पर अटैक कर रहा है। बहुत से रेसलिंग फैंस इस बारे में जानने के लिए उत्सुक थे और फैंस सोच रहे थे कि यह मेन रोस्टर का कोई सुपरस्टार होगा। लेकिन एपिसोड के अंत में सभी फैंस चौंक गये जब उन्हें पता चला कि रोमन पर रोवन की तरह दिखने वाले अनजान शख्स ने वार किया।यह भी पढ़े: SummerSlam में वापसी करने वाले 11 बार के WWE चैंपियन ऐज के बारे 5 बातें जो शायद आप नहीं जानतेइस आर्टिकल में उन 5 बड़ी वजह पर बात करेंगे कि क्यों रोमन रेंस पर अटैक करने वाला एक अनजान शख्स निकला।# 5 अनजान शख्स एरिक रोवन जैसा दिखता हैAnnnnnd the crowd goes mild! Bryan’s reveal is that Roman’s attacker was just some guy who looks like Erick Rowan. 3 more weeks till we get an actual answer! #SmackDownLive #SDLive pic.twitter.com/NRI54Z01Uh— Deep Six Wrestling (@DeepSixWrestlin) August 21, 2019इस समय खुद बडी मर्फी खुद हैरान होंगे कि उन्होंने रोमन रेंस पर अटैक करते हुए जिस व्यक्ति को देखा था वह रोवन नहीं थे बल्कि उनकी तरह दिखने वाला अनजान शख्स था। इस अनजान शख्स को उनपर अटैक करने वाला दिखाकर डेनियल ब्रयान और रोवन द बिग डॉग को भ्रमित करना चाहते होंगे।रोमन रेंस इन दोनों सुपरस्टार की बात पर विश्वास कर लेंगे लेकिन बाद में उन्हें फुटेज देखने से पता चल जायेगा कि डेनियल और रोवन ने उन पर अटैक किया था। इसे रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच होने वाले मैच के लिए बहुत अच्छी स्टोरीलाइन तैयार हो जाएगी।यह भी पढ़े: WWE न्यूज़: द अंडरटेकर की टीवी पर वापसी की तारीख सामने आई किसी भी रेसलिंग फैंस ने यह नहीं सोचा था कि रोमन पर अटैक कोई अनजान शख्स होगा और यह अनजान शख्स बिल्कुल डेनियल ब्रयान के टैग टीम पार्टनर रोवन की तरह दिखेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं