WWE Raw में एजे स्टाइल्स की जीत के 5 मुख्य कारण

एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

WWE को एक अच्छे रेसलर की सख्त जरूरत थी

Ad
Ad

WWE को अपने शो को बेहतर करना था और अगर मेंस मनी इन द बैंक (Money In The Bank) लैडर मैच में आप सभी नामों पर ध्यान देंगे तो सिर्फ अपोलो क्रूज (Apollo Crews) ही ऐसे रेसलर थे जिनको लेकर उतनी चर्चा नहीं थी। वो एक अंडरडॉग थे लेकिन कंपनी इस बहुप्रतीक्षित शो और मैच को एक अलग ही स्तर पर ले जाना चाहती है जिसके लिए उन्हें किसी ऐसे नाम की जरूरत थी जो बेहतरीन काम कर सके।

एजे स्टाइल्स (AJ Styles) वो रेसलर हैं जो किसी भी कहानी को कमाल में बदल सकते हैं और अगर आपको देखना हो तो रेसलमेनिया से जुड़ी इनकी लड़ाई देख सकते हैं।

WWE के इस मैच में वो अपोलो क्रूज से बेहतर हैं

इस बात में तो किसी को शक नहीं हो सकता है कि एजे स्टाइल्स का आना अपोलो क्रूज के जाने से बेहतर था क्योंकि इनमें वो स्टार पावर है जो हर रेसलर में नहीं होती है। इस बात को मान भी लें कि अपोलो को पुश मिल रहा था तो ये बात नज़रअंदाज़ नहीं की जा सकती कि एजे ऐसे रेसलर हैं जिनके पास WWE रेसलमेनिया में हार के बाद भी पुश मौजूद था और कंपनी ने बस उसका फायदा उठाकर WWE मनी इन द बैंक और मैच को बेहतर किया है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications