#3 ताकि मुस्तफा अली या द मिज़ WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन के साथ दुश्मनी कर सके
Ad

कुछ समय पहले क्रूजरवेट डीविजन से मुस्तफा अली को स्मैकडाउन ब्रांड में लाया गया था। अली ने WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच लड़ा था। ये मैच काफी अच्छा था।
Ad
इससे ये बात भी पता लगी कि अब WWE स्टाइल्स और ब्रायन की दुश्मनी को खत्म कर रही है और किसी और रैसलर को WWE चैंपियनशिप की पिक्चर में लाने की तैयारी कर रही है।
अगर ऐसा है तो ये स्मैकडाउन ब्रांड के लिए काफी अच्छी बात है। एजे स्टाइल्स काफी समय से WWE चैंपियनशिप की पिक्चर में हैं।
उन्हें किसी और दुश्मनी में डालने से मुस्तफा अली और द मिज़ जैसे शानदार रैसलर्स को WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिल जाएगा।
मुस्तफा और ब्रायन की दुश्मनी रॉयल रम्बल तक चल सकती है जिसके बाद मिज़ और ब्रायन की तकरार हो।
Edited by PANKAJ JOSHI