#1 एजे स्टाइल्स को मंडे नाइट रॉ का स्टार बनाने के लिए
रोमन रेंस के जाने के बाद रॉ में बड़े सुपरस्टार्स की कमी महसूस होने लगी है। ब्रॉक लैसनर इस समय यूनिवर्सल चैंपियन और रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन वो नजर ही नहीं आते। रेंस की जगह रॉ में कई रैसलर्स को दी जा सकती है लेकिन कोई रैसलर स्टाइल्स के जितना मशहूर नहीं है।
एजे स्टाइल्स माइक और रिंग, दोनों में शानदार काम करते हैं। इस कारण वह स्मैकडाउन के सबसे बड़े फेस रैसलर बने हुए हैं।
अगर स्टाइल्स रॉ में जाते हैं तो इससे स्मैकडाउन को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। इस शो को संभालने के लिए रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो, द मिज़, डेनियल ब्रायन और समोआ जो जैसे रैसलर्स काफी हैं।
रॉयल रम्बल जीतकर स्टाइल्स रॉ में जा सकते हैं। यहां पर वह द बीस्ट को चैलेंज भी करेंगे और रैसलमेनिया में उनका सामना करेंगे। रॉ में स्टाइल्स के आने से शो को बड़ा फायदा होगा।
लेखक- विनय छाबड़िया; अनुवादक- ईशान शर्मा