# रिटायरमेंट मैच हो सकता है
ऐसा कई बार हुआ है जब किसी सुपरस्टार ने रेसलमेनिया में रिटायरमेंट मैच लड़ा हो। आपको याद दिला दें कि अंडरटेकर को रिटायर करने का गौरव WWE ने रोमन रेंस को भी प्राप्त नहीं करने दिया था जो मौजूदा समय में कंपनी के मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार हैं।
स्टाइल्स की ना केवल माइक स्किल्स अच्छी हैं बल्कि उन्हें मौजूदा दौर के सबसे बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक माना जाता है। अब अगर वो अंडरटेकर को रिटायर करते हैं तो उनके हील कैरेक्टर को भी काफी फायदा पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने हाल ही में शादी की है
# एजे स्टाइल्स और द क्लब का अंडरटेकर के साथ सैगमेंट धमाकेदार होगा
एजे स्टाइल्स इस समय रॉ के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं। इसलिए सोचिए अगर वो कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ (द क्लब) के साथ मिलकर लैजेंड सुपरस्टार का अनादर करते हैं तो इससे एंडरसन और गैलोज़ को भी फायदा पहुंच सकता है।
ये अनादर वाला सैगमेंट जाहिर तौर पर सुर्खियां बटोरने में सफल होगा और इससे द डेडमैन के प्रति सप्ताह रिंग में भी नजर आने के दरवाजे भी खुल सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो संभव ही रॉ की रेटिंग्स में भी तगड़ा उछाल देखा जा सकेगा।