# एजे स्टाइल्स के पास नहीं है कोई अच्छा प्रतिद्वंदी
मौजूदा परिस्थितियां ऐसी हैं कि एजे स्टाइल्स को किसी स्टोरीलाइन के मुताबिक रेसलमेनिया 36 में कोई अच्छा प्रतिद्वंदी मिलने की संभावनाएं बेहद कम हैं। आपको ये भी याद दिला दें कि रॉयल रंबल में लगी चोट के बाद स्टाइल्स एक तरह से लय से भटक चुके हैं।
वो पहले जिन सुपरस्टार्स के साथ स्टोरीलाइंस में शामिल थे, उनमें से लगभग सभी दूसरी राह पकड़ चुके हैं। इन्हीं कारणों को देखते हुए उन्हें अंडरटेकर के साथ मैच देना ही फिलहाल सही होगा।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया 36 में वापसी करेंगे और 2 जो नहीं करेंगे
# ड्रीम मुकाबला जिसका सभी फैंस इंतज़ार कर रहे हैं
फिलहाल रेसलमेनिया 36 के लिए चैंपियनशिप मैचों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है और किसी ड्रीम मुकाबले का बिल्ड-अप अभी तक देखने को नहीं मिला है। साथ ही स्टाइल्स एक हाई-प्रोफाइल अपोनेंट हैं और इसी तरह के सुपरस्टार्स के साथ ही तो द डेड मैन पिछले कुछ सालों से मैच लड़ते आए हैं।
इनका आमना-सामना होने से ना केवल फैंस को उनका ड्रीम मुकाबला देखने को मिलेगा बल्कि द फिनोमेनल को भी अपना खोया हुआ मोमेंटम वापस मिल जाएगा।