#2 कॉर्बिन, ज़िगलर और रूड को एक हील टीम के रूप में स्थापित करने के लिए
रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के मुकाबले के दौरान हमें डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड की इंटरफेरेंस देखने को मिली। पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियंस की वजह से द बिग डॉग को हार का सामना करना पड़ा था।
WWE शायद कॉर्बिन, ज़िगलर और रूड की एक जबरदस्त हील टीम बनाना चाहती है। आज रोमन रेंस पर कॉर्बिन की बड़ी जीत का श्रेय उनके साथियों को जाता है और तीनों को साथ लाने के लिए WWE ने शायद रोमन की बड़ी हार को बुक किया होगा।
#1 हील सुपरस्टार्स की कमी होने के कारण
स्मैकडाउन में हील सुपरस्टार्स की ज्यादा कमी है। ब्रॉक लैसनर रॉ में चले गए और इसके अलावा डेनियल ब्रायन हील से फेस बन गए। कंपनी के पास अभी ब्लू ब्रांड के लिए कोई बड़ा हील सुपरस्टार नहीं है।
एक टॉप बेबीफेस पर बड़ी जीत से बैरन कॉर्बिन पर ज्यादा स्पॉटलाइट आयी है। इसके अलावा वह एक हील सुपरस्टार के रूप में भी फैंस के सामने उभरे हैं। कंपनी को यहां से स्मैकडाउन के लिए एक बड़ा हील सुपरस्टार मिल चुका है।
ये भी पढ़ें: WWE में सबसे ज्यादा बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने वाले 5 सुपरस्टार्स