डब्लू डब्लू ई (WWE) द्वारा आयोजित हैल इन ए सैल 2019 पीपीवी की धमाकेदार शुरुआत हुई क्योंकि पहला मैच रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए था। इस चैंपियनशिप मैच में बैकी लिंच ने रॉ विमेंस टाइटल को साशा बैंक्स के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया।यह मैच बहुत ही मजेदार और रोमांचक था। इस मैच में इन सुपरस्टार ने चेयर का भी इस्तेमाल किया साथ ही पूरे मैच के अंदर इन दोनों सुपरस्टार ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया। इस मैच में बेहतरीन परफॉर्म करके इन सुपरस्टार ने रेसलिंग फैंस को यह दिखा दिया की विमेंस रेसलर्स को भी अगर WWE अच्छी स्टोरीलाइन दे तो वह एक अच्छा मैच दे सकती है।यह भी पढ़े: सीएम पंक की WWE में वापसी हुई लगभग तयI think that's the best women's match I've seen this year.One of the best matches this year, full stop. Creative, innovative, hard-hitting, had a story, played to their characters. Utterly brilliant stuff.Bravo, Becky Lynch and Sasha Banks!#HIAC— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) October 6, 2019साशा बैंक्स की WWE में हील के गिमिक में चौंकाने वाली वापसी के बाद से ही रेसलिंग फैंस को लग रहा था कि इस पीपीवी में साशा जीत जाएंगी और वह नई रॉ विमेंस चैंपियन बनेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रेसलमेनिया 35 में टैग टीम मैच हारने के बाद से वह टीवी पर दिखाई नहीं दे रही थी और इस वजह से फैंस को लग रहा था कि वह WWE छोड़ किसी अन्य रेसलिंग कंपनी में जा सकती थी।इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों के बारे में बात करेंगे की किस वजह से विंस मैकमैहन ने बैकी को साशा बैंक्स को हराकर एक बार फिर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने दिया।# 5 बैकी अभी भी एक बड़ा ड्रॉ हैद मैनपिछले साल "द मैन" के गिमिक को अपनाने के बाद से ही बैकी लिंच वर्तमान विमेंस रोस्टर की सबसे बड़ी सुपरस्टार बन चुकी है। वह इस समय बड़ी सुपरस्टार है और इस बात का अंदाजा हमें इस बात से ही लग जाता है कि बहुत से लैजेंड और हॉल ऑफ फेमर्स रेसलर्स ने भी उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। हाल ही में द रॉक स्मैकडाउन के डेब्यू एपिसोड में द मैन के साथ रिंग साझा करते हुए दिखे।बैकी लिंच के अलावा अन्य टॉप सुपरस्टार जैसे कोफी किंग्सटन और सैथ रॉलिंस ने रेसलमेनिया 35 में जीतने के बाद से लेकर अब तक उनके फैंस की बीच वह पहले जीतने लोकप्रिय नहीं है। वहीं बैकी लिंच को अभी भी फैंस बहुत पसंद करते है। इस वजह से विंस ने उन्हें यह मैच और टाइटल को जीतने दिया।A #WWE source told me today that The Rock is going to be very disappointed if he doesn't get the chance to share a ring with Becky Lynch on #SmackDown this Friday.I can't help but think how awesome it is that everyone, even literal legends of the industry want to work with her.— Tom Colohue (@Colohue) October 2, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं