डब्लू डब्लू ई (WWE) इस समय दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी है। इस कंपनी में कई रेसलर्स ने काम किया और दुनियाभर में प्रसिद्ध भी हुए हैं। इन सुपरस्टार में से एक नाम सीएम पंक का भी है लेकिन इन्होंने 2014 में कंपनी के साथ कुछ अनबन होने के कारण प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायरमेंट ले ली थी। WWE छोड़ने के बाद से लेकर अबतक उन्होंने कोई भी प्रो रेसलिंग कंपनी जॉइन नहीं की है।हाल ही में यह खबर आ रही थी कि पंक आने वाले समय में फॉक्स नेटवर्क पर आने वाले WWE के नए शो 'WWE बैकस्टेज' को रैने यंग के साथ होस्ट करते हुए नजर आ सकते हैं। इन रिपोर्ट्स के आने के बाद पंक ने यह कबूल किया कि उन्होंने इस शो के लिए ऑडिशन दिया था।यह भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गलती से बड़ा पुश मिला और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने खुद पुश दियासीएम पंक के WWE में वापसी को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में रेसलिंग जुड़ी हुई अंदर की खबरों के बारे में जानकारी देने वाले एक ट्विटर अकाउंट ने पंक की कंपनी में वापसी को लेकर ट्वीट किया। इस ट्वीट में बताया गया कि पंक और फॉक्स के बीच डील पूरी हो चुकी है और अब सिर्फ फॉक्स टीवी चैनल की तरफ से आधिकारिक घोषणा करनी बाकी है।-BREAKING-I am told @cmpunk to @FS1 as a commentator on WWE is a done deal. #WWEBackstage— Fight Oracle (@fightoracle) October 2, 2019फॉक्स पर आने वाले इस शो में रैने यंग और बुकर टी दिखाई देंगे। अगर सीएम पंक की वापसी की खबर सही साबित होती है तो यह रेसलिंग फैंस के लिए बहुत अच्छी होगी क्योंकि वह काफी समय बाद पूर्व WWE चैंपियन को प्रोफेशनल रेसलिंग जुड़े हुए शो में देख पाएंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं