#4 बैकी लिंच को किसी एक ब्रांड का हिस्सा बनाने के लिए
बेशक रैसलमेनिया 35 में बैकी लिंच ने WWE की दोनों चैंपियनशिप अपने नाम कर इतिहास रचा है। जहाँ उन्होंने शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी को एक ही मैच में हराया था।
बैकी लिंच को WWE के दोनों साप्ताहिक शो (रॉ और स्मैकडाउन) में मौजूद रहने के लिए घंटों मेहनत करनी पड़ रही है। इसके लिए 'द मैन' की प्रतिबद्धता की सराहना करने की जरूरत है। इस घंटों की मशक्कत से बैकी लिंच को बचाने के लिए किसी एक ब्रांड का हिस्सा बनना ही होगा, जिसके लिए उन्हें एक चैंपियनशिप गंवानी ही होगी।
यह भी पढ़ें: बैकी लिंच ने बताया आख़िर उन्हें 'द मैन' क्यों कहा जाता है
#3 शार्लेट को मनी इन द बैंक लैडर मैच से दूर रखने के लिए
शार्लेट को आमतौर पर विमेंस डिवीज़न की रोमन रेंस कहा जाता है। इसका पूरा श्रेय उनकी प्रतिभा को जाता है। यह भी सच है कि शार्लेट को चैंपियन बनने के लिए WWE रोस्टर में मौजूद अन्य विमेंस सुपरस्टार्स से अधिक मौके दिए गए हैं।
अब मान लीजिये यदि शार्लेट को चैंपियनशिप मैच न दिया गया होता, तो वो मनी इन द बैंक लैडर मैच में लड़ने वाली थीं। इससे नई सुपरस्टार्स को भी मौका मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।