पिछले हफ्ते WWE Smackdown में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने Smackwon विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स (Sasha Banks) को चैलेंज करके अपने WrestleMania 37 प्लान को साफ कर दिया था। पिछले साल ब्लेयर के Smackdown डेब्यू करने के बाद से ही फैंस इस मैच को देखने के लिए उस्तुक थे और अब यह ऑफिशियल हो चुका है।
यह भी पढ़ें: 3 कारणों से ब्रॉक लैसनर को WWE WrestleMania का हिस्सा होना चाहिए और 2 कारण क्यों उन्हें नहीं होना चाहिए
ब्लू ब्रांड में कुछ महीनों तक साधारण काम करने के बाद उन्हें WWE Royal Rumble में अपना मौका मिला। विमेंस Royal Rumble मुकाबला जीतने के कारण उन्हें अपनी मनपसंद चैंपियन को चैलेंज करने का मौका मिला था।
इस मैच की घोषणा होने के बाद से ही WWE यूनिवर्स काफी खुश है और अधिकतर फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें यह मैच WrestleMania 37 के मेन इवेंट में देखने को मिलेगा। एक नजर उन पांच कारणों पर जो बताते हैं कि आखिर क्यों यह मुकाबला Wrestlemania 37 के मेन इवेंट पर होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैं
#5 दो रात का इवेंट है Wrestlemania 37
WrestleMania कई घंटों का शो हो जाने के कारण काफी लंबा हो जाता है, लेकिन पिछले साल इसे दो रात के इवेंट के तौर पर दिखाने से यह काफी आसान हो गया था। इस साल का इवेंट भी दो रातों में दिखाया जाएगा। दूसरी रात के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ऐज (Edge) के मुकाबले को जगह मिलने की पूरी उम्मीद है, लेकिन अब भी यह साफ नहीं हुआ है कि पहली रात के मेन इवेंट में किस मैच को जगह मिलेगी।
यह भी पढ़ें: द मिज ने SmackDown के फेमस सुपरस्टार को बताया WWE का सबसे टैलेंटेड रेसलर
अधिकतर फैंस का कहना होगा कि पहली रात का आखिरी मैच WrestleMania का मेन इवेंट नहीं माना जाएगा। हालांकि, पहली रात को ब्लेयर और बैंक्स के मैच के साथ समाप्त करने से इन दोनों को WrestleMania मेन इवेंट में शामिल होने का मौका मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।