5 बड़े कारण क्यों एलिस्टर ब्लैक को यूएस चैंपियनशिप के लिए एंड्राडे को चैलेंज करना चाहिए

पूर्व NXT रेसलर्स
पूर्व NXT रेसलर्स

#3 NXT ब्रांड की फ्यूड अभी खत्म नहीं हुई

NXT ब्रांड
NXT ब्रांड

जब एंड्राडे और एलिस्टर ब्लैक NXT ब्रांड में थे तब इन दोनों रेसलर्स के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में एलिस्टर ब्लैक ने जीत हासिल की थी और नए NXT चैंपियन बने थे। इस मैच में मिली हार के बाद WWE ने एंड्राडे को NXT ब्रांड से स्मैकडाउन ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया था।

यही भी पढ़ें: WrestleMania 36 में द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बोनयार्ड मैच में फैंस को 5 बड़ी चीजें देखने को मिली

इसके बाद से लेकर अभी तक इन रेसलर्स के बीच कोई मैच देखने को नहीं मिला। इस समय यह रेसलर्स रॉ ब्रांड का हिस्सा है और इस वजह से कंपनी को इनकी पुरानी फ्यूड को खत्म करना चाहिए। इसके लिए कंपनी इन दोनों के लिए एक बार फिर चैंपियनशिप मैच बुक कर सकती है।

#2 नया हील ग्रुप एलिस्टर को बड़ा सुपरस्टार बनाने में मदद कर सकता है

जेलिना वैगा ने एक नए हील ग्रुप की शुरुआत की
जेलिना वैगा ने एक नए हील ग्रुप की शुरुआत की

इस सप्ताह के रॉ के एपिसोड में एंजल गार्जा और टेहुती माइल्स के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में एंजल गार्जा ने जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद ऑस्टिन, एंड्राडे और जेलिना वेगा ने टेहुती माइल्स पर अटैक कर दिया था।

इस नए हील ग्रुप के आने के बाद फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है कि यह अगला अटैक किस पर करेंगे और इस वजह से कंपनी को एलिस्टर ब्लैक को इन रेसलर्स के साथ स्टोरीलाइन में बुक करना चाहिए ताकि एलिस्टर के बेबीफेस होने की वजह से उन्हें फैंस का सपोर्ट मिल सके।

#1 एलिस्टर ब्लैक चैंपियनशिप जीतने के लिए तैयार है

रॉ ब्रांड
रॉ ब्रांड

मेन रोस्टर में डेब्यू से लेकर अभी तक कंपनी ने एलिस्टर ब्लैक को बहुत पुश दिया है और इस वजह से इनकी लोकप्रियता फैंस के बीच बहुत तेजी से बढ़ी है। एलिस्टर ने अभी तक मेन रोस्टर में कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीती है और इस वजह से कंपनी को उन्हें US चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल करना चाहिए ताकि वह इस टाइटल को अपने नाम कर सके क्योंकि जब इन्होंने NXT चैंपियनशिप जीती थी तब इन्होंने बहुत अच्छा काम किया था। इस वजह से कंपनी को इन्हें फिर एक टाइटल रन देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को मैकइंटायर का अगला प्रतिद्वंदी बनाया गया है

Quick Links