डीन एम्ब्रोज़ को हराकर बॉबी लैश्ले के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने की 5 बड़ी वजह

And NEW!

मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ बनाम बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि यहां पर बॉबी लैश्ले की जीत होगी।

जी हां, इस मुकाबले में बॉबी लैश्ले ने WWE यूनिवर्स को चौका कर पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। बॉबी लैश्ले की जीत के दौरान फैंस उन्हें शानदार तरीके से चीयर कर रहे थे। हालांकि कई फैंस के मन में अब भी ये सवाल है कि आखिर लैश्ले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन क्यों बनें।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं बॉबी लैश्ले के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने की 5 बड़ी वजहों पर।

चैंपियन के रूप में डीन एम्ब्रोज़ अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहे थे

WWE Photo

कई फैंस शायद इस बात से सहमत ना हो लेकिन ईमानदारी से कहें तो हील बनने के बाद डीन एम्ब्रोज़ का WWE में सफर कुछ खास नहीं रहा है। हर हफ्ते उनके सैथ रॉलिंस के साथ सैगमेंट देखकर फैंस पूरी तरह से बोर हो चुके थे।

इसके अलावा फैंस को डीन एम्ब्रोज़ की ऐसी कोई परफॉर्मेंस देखने को नहीं मिली, जिसे फैंस याद रख सके। TLC पीपीवी में भी सैथ रॉलिंस के खिलाफ डीन एम्ब्रोज़ की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं थी। ऐसे में कंपनी ने उन्हें टाइटल से दूर रखने का फैसला किया है।

Get WWE News in Hindi Here

टाइटल से लंबे समय से दूर थे बॉबी लैश्ले

WWE Photo

बॉबी लैश्ले ने जब से WWE में वापसी की है तब से लेकर अब तक उनका सफर कुछ खास नहीं रहा। WWE में उनकी वापसी के बाद फैंस को इस बात की उम्मीद थी कि वह जल्द ही बड़े टाइटल मुकाबलों में शामिल होंगे और टाइटल अपने नाम करेंगे।

लेकिन पिछले काफी समय ऐसा नहीं हो रहा था। बॉबी लैश्ले ना ही किसी बड़े मुकाबले में शामिल हो रहे थे और ना टाइटल पिक्चर में। ऐसे में कंपनी को इस बात का एहसास हो गया कि अब सही समय आ गया है कि जब बॉबी लैश्ले को चैंपियन बनाया जाए।

बिग पुश पाने के हकदार थे बॉबी लैश्ले

WWE Photo

इस बात से कोई भी फैंस इंकार नहीं कर सकता है कि बॉबी लैश्ले एक मेन इवेंट स्टार हैं। उनमें वह क्षमता है जो उन्हें कंपनी का टॉप सुपरस्टार बना सकती है। लेकिन WWE में वापसी के बाद उन्हें वह मौके नहीं मिल रहे थे जिसके वह हकदार थे।

भले ही बॉबी लैश्ले वापसी के बाद बड़े मुकाबलों में शामिल ना हुए हों लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से ये साबित किया है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं। कंपनी इस बात को अच्छी तरह से जानती थी कि बॉबी लैश्ले बिग पुश के हकदार हैं।

रैसलमेनिया 35 में एक बड़ा मुकाबला

WWE Photo

इस बात की पूरी संभावना है कि बॉबी लैश्ले WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया 35 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे क्योंकि बॉबी लैश्ले रॉयल रंबल पीपीवी में 30 मेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे और ऐसे में उनके टाइटल डिफेंड करने की संभावना काफी कम है।

रैसलमेनिया से पहले होने वाले दो पीपीवी में इस बात की संभावना काफी कम है कि फैंस को कोई नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन देखने को मिले। ऐसे में हम कह सकते हैं कि कंपनी ने रैसलेमनिया 35 में एक बड़े मुकाबले को ध्यान रखते हुए लैश्ले का यहां इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाया है।

सैथ रॉलिंस बनेंगे रॉयल रंबल विजेता

WWE Photo

अगर आप मंडे नाइट रॉ को लगातार फॉलो कर रहे हैं तो आप इस बात को अच्छी तरह से समझ पाएंगे कि सैथ रॉलिंस ही रॉयल रंबल 2019 के विजेता बनेंगे। वर्तमान में चल रही स्टोरीलाइन के हिसाब से सैथ रॉलिंस रॉयल रंबल मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं।

इसके अलावा रैसलमेनिया 35 में उनके यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला करने की पूरी संभावना है। ऐसे में इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में सैथ रॉलिंस की हार हुई और बॉबी लैश्ले की जीत हुई।

लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: अंकित कुमार