मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ बनाम बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि यहां पर बॉबी लैश्ले की जीत होगी।
जी हां, इस मुकाबले में बॉबी लैश्ले ने WWE यूनिवर्स को चौका कर पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। बॉबी लैश्ले की जीत के दौरान फैंस उन्हें शानदार तरीके से चीयर कर रहे थे। हालांकि कई फैंस के मन में अब भी ये सवाल है कि आखिर लैश्ले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन क्यों बनें।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं बॉबी लैश्ले के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने की 5 बड़ी वजहों पर।
चैंपियन के रूप में डीन एम्ब्रोज़ अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहे थे
कई फैंस शायद इस बात से सहमत ना हो लेकिन ईमानदारी से कहें तो हील बनने के बाद डीन एम्ब्रोज़ का WWE में सफर कुछ खास नहीं रहा है। हर हफ्ते उनके सैथ रॉलिंस के साथ सैगमेंट देखकर फैंस पूरी तरह से बोर हो चुके थे।
इसके अलावा फैंस को डीन एम्ब्रोज़ की ऐसी कोई परफॉर्मेंस देखने को नहीं मिली, जिसे फैंस याद रख सके। TLC पीपीवी में भी सैथ रॉलिंस के खिलाफ डीन एम्ब्रोज़ की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं थी। ऐसे में कंपनी ने उन्हें टाइटल से दूर रखने का फैसला किया है।
Get WWE News in Hindi Here