# हर हालत में रोमन रेंस को जीत ही मिलने वाली थी
गोल्डबर्ग के हाथों जब द फीन्ड को हार मिली तो दुनिया भर से WWE को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। लेकिन वहीं से तय हो चुका था कि गोल्डबर्ग का सामना रोमन रेंस से होने वाला है, दुर्भाग्यवश रोमन रेसलमेनिया 36 का हिस्सा ही नहीं बन पाए।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि किसी भी हालत में रोमन को रेसलमेनिया में जीत ही मिलने वाली थी, यानी गोल्डबर्ग की हार तय थी। अब इसे किस्मत कहें या कुछ और, गोल्डबर्ग को हार तो मिली लेकिन स्ट्रोमैन के हाथों।
ये भी पढ़ें: अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को कब्र में जिंदा दफनाया
# गोल्डबर्ग की फीस बहुत ज्यादा है
गोल्डबर्ग आज अपने करियर के चरम पर नहीं हैं, इसके बावजूद फैंस के मन में उनका क्रेज़ कम नहीं हुआ है। लेकिन ये भी मानने वाली बात है कि उनकी फीस बहुत ज्यादा है और WWE उन्हें लंबे समय तक इतने ज्यादा पैसे अदा नहीं कर सकती।
ज्यादा फीस के कारण ही गोल्डबर्ग की रेसलमेनिया में हार तय मानी जा रही थी और अभी तक उनके अगले मैच के बारे में कोई जानकारी किसी के पास नहीं है। ये चीजें दर्शाती हैं कि स्ट्रोमैन लंबे समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं।