COVID-19 महामारी का दौर ऐसा है जिसका सीधा असर डब्लू डब्लू ई (WWE) पर भी पड़ा है। कंपनी को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग के साथ यूनिवर्सल टाइटल मैच से अपना नाम वापस ले लिया था, इसी कारण ये मौका ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिला।एक ऐसा मैच जो मुश्किल से 2 मिनट तक ही जारी रह सका और द मॉन्स्टर अमंग मेन ने धमाकेदार अंदाज में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। कई स्पीयर देखने को मिले और कई पावरस्लैम भी देखने को मिले।ये भी पढ़ें: गोल्डबर्ग को चारों खाने चित करब्रॉन स्ट्रोमैन बने नए यूनिवर्सल चैंपियनकुछ लोगों का मानना था कि गोल्डबर्ग ही चैंपियन बने रहने वाले हैं लेकिन इस बीच ये स्ट्रोमैन के लिए एक धमाकेदार मोमेंट साबित हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े कारण आपके सामने रख रहे हैं कि आखिर ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों गोल्डबर्ग को हार क्यों मिली है।# ऐसा शायद ही कोई दूसरा सुपरस्टार हो जो गोल्डबर्ग को हरा सकता था**REAL DEAL**Evander @holyfield stars alongside @llcoolj and @Goldberg on @NCIS_CBS this week Tune in on @CBS this Sunday!More here: 🔻 https://t.co/JwG2ijqxF8 pic.twitter.com/8KoDNu5JYO— 𝙒𝙊𝙍𝙇𝘿 𝘽𝙊𝙓𝙄𝙉𝙂 𝙉𝙀𝙒𝙎 (@WorldBoxingNews) March 6, 2020गोल्डबर्ग आज चाहे 50 की उम्र को पार कर चुके हों और अपने करियर के चरम पर ना हों लेकिन आपको याद दिला दें कि करीब 2 दशक पहले WCW को सफलता दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।वो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक, ट्रिपल एच, मैनकाइंड समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा कर चुके हैं। यही कारण है कि उन्हें प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे महान इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक माना जाता है।मौजूदा समय में स्ट्रोमैन ही ऐसे सुपरस्टार प्रतीत होते हैं जो असल में गोल्डबर्ग को हरा सकते हैं और हम जानते हैं कि अधिकतर फैंस इस बात से सहमत होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं