# टाइटल का एक फुल-टाइम सुपरस्टार के पास रहना उचित है
आपको बता दें कि रेसलमेनिया 36 के दूसरे दिन ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने वाले हैं। वहीं यूनिवर्सल टाइटल अब ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास होना दर्शाता है कि WWE अब फुल-टाइम सुपरस्टार्स को चैंपियन बनाने पर ज़ोर दे रही है।
अब ना केवल स्ट्रोमैन अपने करियर में पहली बार चैंपियन बने हैं बल्कि फैंस भी इस बात से खुश हैं कि यूनिवर्सल टाइटल एक बार फिर फुल-टाइम सुपरस्टार के पास आ गया है।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया के रिकॉर्ड जो हमेशा अंडरटेकर के ही नाम रहेंगे
# ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिला उनका रेसलमेनिया मोमेंट
ऐसा कई बार हुआ है जब ब्रॉन स्ट्रोमैन को टाइटल शॉट तो मिला लेकिन वो चैंपियन नहीं बन पाए। कुछ साल पहले उन्होंने एक छोटे बच्चे के साथ मिलकर रॉ टैग टीम टाइटल जीता था लेकिन उसे रेसलमेनिया मोमेंट कहना सही नहीं है।
अब उन्हें ना केवल यूनिवर्सल टाइटल प्राप्त हुआ है बल्कि गोल्डबर्ग जैसे लैजेंड सुपरस्टार पर भी जीत मिली है। सोचिए अगर अब वो अपने पुराने साथी द फीन्ड के साथ फ्यूड का हिस्सा बनते हैं तो, स्ट्रोमैन को भी वो पुश मिल सकेगा जिसके वो हमेशा से हकदार रहे हैं।