इस हफ्ते रॉ की शुरुआत हुई बीस्ट ब्रॉक लैसनर की एंट्री के साथ और जब उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरू किए उसी समय चेयरमैन विंस मैकमैहन ने रिंग में एंट्री की और इस बात पर चिंता जताई कि क्या फिन बैलर मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन को हरा सकेंगे। इस बात का जवाब दिया एक ऐसे रैसलर ने जिसने पिछले हफ्ते ही चेयरमैन की गाड़ी को उलटा कर दिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने काम की वजह से शुरू हुई स्थिति के बारे में बात की, तभी फिन बैलर की म्यूज़िक बजा और फैंस उत्साहित हो गए।
इसके बाद चेयरमैन ने फिन और ब्रॉन के बीच एक मैच की घोषणा कर दी जिसे फिन जीतने ही वाले थे कि तभी ब्रॉक लैसनर ने मैच में दखल दे दिया और ये मैच एक डिसक्वालिफ़िकेशन में खत्म हुआ। ये एक अच्छा तरीका है जिससे नंबर वन चैलेंजर को आगे बढ़ाया जाए, लेकिन जिस बात से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वो था ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच लड़ना, खासकर इसलिए क्योंकि उन्हें अभी तक लड़ने की आधिकारिक अनुमति नहीं मिली है। इस आर्टिकल में उन 5 कारणों पर नज़र डालते हैं जिसकी वजह से ब्रॉन ने इस मैच में लड़ाई की:
#5 स्ट्रोमैन हमेशा से ही लड़ने के लिए तैयार थे
स्ट्रोमैन ने TLC के बाद से ही अपना प्रोटेक्टिव कवर नहीं पहना है, और जब उन्होंने पिछले हफ्ते ये बताया कि वो रिंग में लड़ने के लिए क्लियर थे तो फैंस का उनकी तरफ और अच्छा रिस्पॉन्स होना ज़रूरी था। यहाँ हम ये बताना ज़रूरी समझते हैं कि ब्रॉन शायद काफी पहले से ही लड़ने के लिए क्लियर थे, लेकिन कंपनी ये नहीं चाहती थी कि वो खुद को दोबारा से चोटिल कर बैठे और इसलिए उन्होंने स्ट्रोमैन को लड़ने नहीं दिया। अब चूँकि रॉयल रंबल मात्र कुछ दिन दूर है, कंपनी ने ये चाहा कि वो फैंस के पसंदीदा रैसलर को परफॉर्म करते हुए दिखाएं ताकि उससे फिन और शो को फायदा हो।
Get WWE News in Hindi here
#4 WWE नहीं चाहता कि ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर से हारें
ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले भी दो बार ब्रॉक लैसनर के हाथों हार चुके हैं तो अगर वो एक और बार बीस्ट से हारते तो उससे उनके मॉन्स्टर अमंग मेन वाले किरदार को नुकसान होता और कंपनी एक ऐसे रैसलर को हारने नहीं देना चाहेगी जिसको फैंस काफी पसंद करते हो और जिसे वो अगला चैंपियन देखना चाहते हो। इस वजह से ही कंपनी ने उन्हें रॉ में नहीं हारने दिया और अगर वो कुछ वक़्त इस कहानी से बाहर रहते हैं तो वो उनके लिए अच्छा रहेगा। इस बीच अगर फिन बैलर एक हार पाते हैं तो वो उनके किरदार के लिए कोई बुरी बात नहीं है।
#3 बैलर को आगे बढ़ाना
फिन बैलर एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें कंपनी एक अंडरडॉग की तरह दिखा रही है, और विंस मैकमैहन किसी रैसलर के साथ सिर्फ तभी जुड़ते हैं जब उन्हें या कंपनी को उस रैसलर से उम्मीद हो और वो उन्हें आगे बढ़ाना चाहे। इसका सीधा मतलब है कि कंपनी फिन को लेकर काफी उत्साहित है और अगर इस बात को ध्यान में रखा जाए तो आप ये समझ जाएंगे कि आखिरकार क्यों कंपनी ने उन्हें ब्रॉन के खिलाफ काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया।
#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन अब भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा है
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दो बार पहले भी मौके पाए हैं और कुछ गलतियों की वजह से वो मौके को कैश कर नहीं पाए हैं। पहले क्राउन ज्वेल में बैरन कॉर्बिन ने उनपर वार कर दिया था जिसकी वजह से वो अपना मैच जीतने में नाकामयाब रहे थे, और उसके बाद टीएलसी में बैरन कॉर्बिन को हराकर उन्होंने रॉयल रंबल में इस मैच के लिए जगह बनाई थी, लेकिन उसके बाद भी उन्हें इस मैच से हटा दिया गया। इस मैच से वो अब भी यूनिवर्सल टाइटल की कहानी का हिस्सा हैं, और कंपनी हमें यहीं बताना चाहती थी।
#1 बैलर और स्ट्रोमैन के बीच एक कहानी के लिए
इस हफ्ते हुए मैच के अंत में जिस तरह से फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन से जीतने वाले थे, उससे एक बात तो तय है कि इनके बीच कहानी आगे बढ़ेगी क्योंकि इस मैच का अंत हुआ नहीं और बीच में ही ब्रॉक लैसनर ने वार कर दिया। स्ट्रोमैन इस कहानी के अंत तक एक हील, और बैलर एक बेबीफेस बन जाए या दोनों ही बेबीफेस की तरह ही लड़ें, ये कहानी ज़बरदस्त होगी।
लेखक: रोहित नाथ; अनुवादक: अमित शुक्ला