#4 WWE को मेनस्ट्रीम से जोड़ना
एक दौर था जब कंपनी को WCW से डायरेक्ट कॉम्पिटिशन मिल रहा था। इस समय बिजनेस के पास कोई बड़ा कॉम्पिटिशन नहीं है लेकिन इसके बावजूद फॉक्स पर प्रीमियर के दौरान कंपनी फ्यूरी के जरिए रेटिंग्स और मास अपील को जोड़ना चाह रही है। वैसे भी अच्छा एक्शन और बेहतर कहानियां भला किसे पसंद नहीं हैं।
ये दोनों ना सिर्फ एक्शन कर सकते हैं बल्कि इसकी वजह से ब्रॉन के करियर और रेसलमेनिया को फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: 5 स्टोरीलाइन जो 2020 में रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक के लिए हो सकती हैं
#3 एक दूसरे के लिए सही विरोधी
एक तरफ जहां फ्लॉयड मेवेदर और बिग शो के बीच की लड़ाई सबको याद होगी, वहीं सब ये जानते हैं कि उस लड़ाई से बिजनेस और रेटिंग्स को कितना फायदा हुआ था। अब जबकि ब्रॉन और टायसन आपस में लड़ेंगे और दोनों की हाइट में कोई ख़ास फर्क नहीं है, इस एक्शन में हर रेसलिंग फैन अपनी दिलचस्पी दिखाएगा।