Royal Rumble 2019: ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉक लैसनर के मैच को कैंसिल करने की 5 बड़ी वजह

Why was this big time Universal Championship match called off?

WWE में इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में फैंस को कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि अब फैंस को रॉयल रंबल पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा।

जी हां, इस हफ्ते के रॉ एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने सैगमेंट के दौरान विंस मैकमैहन की गाड़ी तोड़ दी जिससे नाराज विंस ने रॉयल रंबल पीपीवी में उनके लैसनर के खिलाफ मुकाबले को हटा लिया। हालांकि इस मुकाबले को पीपीवी से हटाने की कई बड़ी वजह है।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 कारणों पर, क्यों रॉयल रंबल पीपीवी से स्ट्रोमैन बनाम लैसनर का मुकाबला हटाया गया।

स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं

From the looks of it, Strowman hasn't been cleared yet

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन चोट के कारण पिछले कई हफ्तों से रिंग एक्शन से दूर थे। हाल ही में उन्होंने रिंग में वापसी की लेकिन अभी तक सिंग्लस के रूप में कोई मुकाबला नहीं लड़ा। TLC पीपीवी में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मुकाबले में बाकी सुपरस्टार्स को उनकी मदद के लिए लाया गया।

रॉ के पिछले हफ्ते के एपिसोड में फैंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना देखने को मिला था लेकिन उनके बीच कोई मुकाबला देखने को नहीं मिला। यहां तक कि दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर हमला करने की कोशिश तक नहीं की। इससे साफ जाहिर होता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अभी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं।

Get WWE News in Hindi Here

टाइटल के लिए कई बार मौके मिल जाना

Only a handful of men have received chances at the Universal Championship

ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो यूनिवर्सल टाइटल के लिए कई बार मुकाबला कर चुके हैं लेकिन एक बार भी उन्हें इसमें जीत हासिल नहीं है। WWE ने जब भी उन्हें टाइटल के लिए बुक किया, हर बार ही उनकी हार हुई है।

वर्तमान में भी शायद WWE स्ट्रोमैन को टाइटल से दूर रखना चाहती है इसलिए शायद इस मुकाबले को कैंसिल किया गया। क्योंकि रॉयल रंबल में अगर स्ट्रोमैन की एक बार फिर हार होती तो शायद फैंस इसे पसंद नहीं करते। ऐसे में WWE ने इस मुकाबले को कैंसिल करना ही उचित समझा।

मैच के संभावित नतीजे का पता होना

We all knew that Lesnar was going to win this one

इस बात से कई फैंस सहमत होंगे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉयल रंबल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर को हराने के लिए बुक नहीं किए गए होंगे। लंबे समय से WWE जिस तरह से ब्रॉक लैसनर की बुकिंग करता आ रहा है, उससे एक बात तो साफ है कि लैसनर जल्दी किसी मुकाबले में हारेंगे नहीं।

इस बात की पूरी संभावना है कि रॉयल रंबल पीपीवी में भी ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार के लिए बुक किया गया था। लेकिन WWE को इस बात का अंदाजा हो गया कि फैंस इससे पहले भी लैसनर बनाम स्ट्रोमैन के मुकाबले को देख चुके हैं जिसमें स्ट्रोमैन की हार हो चुकी है। ऐसे में रॉयल रंबल पीपीवी में होने वाले इनके मुकाबले के नतीजे का अनुमान फैंस को हो गया था।

ब्रॉन स्ट्रोमैन को बचाने के लिए

Strowman needs to not suffer a pinfall loss at the hands of Brock Lesnar

इस बात की पूरी संभावना है कि आज नहीं तो कल ब्रॉन स्ट्रोमैन बहुत जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लेंगे। लेकिन रॉयल रंबल पीपीवी पर ऐसा नहीं हो सकेगा। फैंस को स्ट्रोमैन के चैंपियन बनने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

जैसा कि हमने पिछली स्लाइड में आपको बताया कि रॉयल रंबल पीपीवी में लैसनर के खिलाफ स्ट्रोमैन को हार के लिए ही बुक किया गया होगा, ऐसे में कंपनी को इस बात का एहसास हो गया कि रॉयल रंबल पीपीवी में स्ट्रोमैन की एक और हार शायद फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आएगी। ऐसे में लैसनर के खिलाफ हार से अच्छा WWE ने इस मुकाबले को कैंसिल कर दिया।

पिछले हफ्ते का खराब सैगमेंट

Last week's Strowman-Lesnar segment probably killed off the whole feud for good

पिछले हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में फैंस को काफी शानदार चीजें देखने को मिली। फैंस को जहां जॉन सीना की वापसी देखने को मिली तो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हल्क होगन भी अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देने के लिए रॉ में नज़र आए।

इसके अलावा रॉ के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर भी नज़र आए थे। ईमानदारी से कहें तो कंपनी भी इस बात को अच्छी तरह से जानती थी कि इनका सैगमेंट काफी खराब हुआ है और फैंस भी इससे खुश नहीं थे। ऐसे में WWE ने इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में इनका रंबल पीपीवी में होने वाला मुकाबला कैंसिल कर दिया।

लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications