ब्रॉक लैसनर द्वारा दोनों ही WWE चैंपियंस के खिलाफ ब्रीफकेस कैश-इन न करने की 5 बड़ी वजह

Brock Lesnar did not become the champion of either brand

WWE यूनिवर्स को लगा था कि सुपर शोडाउन में ब्रॉक लैसनर एक और बार यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। आख़िरकार उन्होंने रॉ में वादा किया था कि वह इस शो में कैश इन करने वाले हैं।

Ad

सैथ रॉलिंस भी रॉ में चोटिल हो गए थे और इससे ऐसा ही लगा था कि वह सुपर शोडाउन में अपने टाइटल को हारने वाले हैं। हालाँकि पॉल हेमन की एक छोटी की गलती ने लैसनर के कैश इन को बिगाड़ दिया। द बीस्ट बड़ी ही आसानी से नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाते लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

इसके बाद सभी को लगा कि लैसनर, कोफ़ी किंग्सटन के खिलाफ अपना मनी इन द बैंक कैश इन करने वाले हैं लेकिन इस मैच के दौरान वह नहीं आए। अब सवाल ये उठता है कि लैसनर ने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन क्यों नहीं किया।

#5 दोनों चैंपियंस अभी दूसरे रैसलर्स के साथ दुश्मनी कर रहे हैं

Ad

WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में रॉलिंस एक बार फिर बैरन कॉर्बिन का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में करेंगे। वहीं डॉल्फ ज़िगलर का मैच WWE चैंपियनशिप के लिए कोफ़ी किंग्सटन के खिलाफ होगा क्योंकि सुपर शोडाउन में जेवियर वुड्स की वजह से ज़िगलर नए चैंपियन नहीं बन सके थे।

अगर लैसनर अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए चैंपियन बन जाते तो इन दोनों रैसलर्स की दुश्मनियों पर असर पड़ता और इससे WWE को अपने प्लांस में भी बदलाव करने पड़ते।

शायद WWE इन दोनों रैसलर्स की दुश्मनी को कुछ और समय तक बनाए रखना चाहती है और इस कारण लैसनर के कैश इन को रोका गया होगा। अगर लैसनर चैंपियन बन भी जाते तो वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाते क्योंकि वह कई महीनों में एक बार लड़ते हुए नजर आते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 एक और कैश इन बर्बाद हो जाता

Ad

ये चौंकाने वाला है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अबतक यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम नहीं की है। वह फैंस के पसंदीदा रैसलर्स में से एक हैं और इस कारण उन्हें इस टाइटल को जीत लेना चाहिए था लेकिन WWE ने ऐसा नहीं किया है। वह मिड कार्ड में होते हुए बॉबी लैश्ले जैसे सुपरस्टार्स के साथ दुश्मनी कर रहे हैं और इससे उनकी इमेज को भी काफी नुकसान हो रहा है।

पिछले साल स्ट्रोमैन ने मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस जीता था लेकिन वह इसे रोमन रेंस के खिलाफ कैश इन नहीं कर सके थे क्योंकि द शील्ड ने उन्हें रोक लिया था। इसके बाद स्ट्रोमैन ने रेंस का सामना हैल इन ए सेल में किया था और यहाँ पर लैसनर ने इनके कैश इन को सफल नहीं होने दिया था।

अगर सुपर शोडाउन में लैसनर अपने ब्रीफ़केस को कैश इन कर लेते तो संभावनाएं काफी ज्यादा थी कि वह नए चैंपियन नहीं बनते और इससे एक और बार मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस का ख़राब इस्तेमाल होता।

#3 वह चोटिल थे

Ad

ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार को बुरी तरह से पिटते हुए देख पाने का मौका फैंस को कम मिलता है। ऐसा इसलिए क्योंकि द बीस्ट को विंस मैकमैहन काफी पसंद करते है और वह उन्हें हारते हुए नहीं देखना चाहते। हालाँकि सुपर शोडाउन में लैसनर को सैथ रॉलिंस ने चेयर से बहुत मारा दिया। इस कारण द बीस्ट को काफी चोट भी लगी थी। ये चोट असली नहीं थी लेकिन स्टोरीलाइन का हिस्सा होने के कारण ही लैसनर के कैश इन को रोका गया होगा।

अगर लैसनर कोफ़ी किंग्सटन के खिलाफ अपना ब्रीफ़केस कैश इन करते तो इससे रॉलिंस द्वारा दिया गया दर्द नकली लगने लगता। अब ऐसा हो सकता है कि इस हमले के बाद लैसनर कुछ हफ़्तों पर रॉ में नजर ना आएं और समरस्लैम के दौरान अपनी वापसी करें।

#2 लैसनर को एक और बार चैंपियन बनता देख फैंस काफी निराश होंगे

Ad

AEW के आने के बाद से ही WWE के लिए परेशानियां बढ़ चुकी हैं। एक समय पर विंस मैकमैहन को एक शानदार बिजनेसमैन माना जाता था लेकिन उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिन्हें फैंस ने पसंद नहीं किया। विंस ने कई महीनों तक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियन बनाए रखा था। अगर लैसनर एक फुल टाइम रैसलर होते तो फैंस को इस फैसले से कोई परेशानी नहीं होती लेकिन लैसनर तो रॉ में ना के बराबर लड़ते हुए नजर आते थे।

इस कारण फैंस काफी गुस्सा थे। इस साल रॉलिंस ने लैसनर को हराकर फैंस को एक फुल टाइम यूनिवर्सल चैंपियन दिया और इससे सभी खुश थे। अगर द बीस्ट एक और बार चैंपियन बन जाते तो फैंस काफी गुस्सा होते हुए उनमें से कुछ तो WWE छोड़कर AEW देखने लगते।

#1 इससे द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के मैच के बारे में फैंस बात नहीं करते

Ad

WWE सुपर शोडाउन में अगर ब्रॉक लैसनर ने अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश इन कर दिया होता, तो इससे पूरा मीडिया उनकी ही बात करता। हालाँकि इससे द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के मैच पर बुरा असर पड़ता क्योंकि फैंस इस मैच के बारे में भूल चुके होते।

इन दोनों रैसलर्स के बीच पहली बार मुकाबला हुआ था और अगर शो में एक नया यूनिवर्सल या WWE चैंपियन फैंस को मिलता तो कोई भी इस मैच के बारे में नहीं चर्चा करता। दोनों रैसलर्स काफी मशहूर हैं और WWE इन दोनों के मुकाबले को इस तरह बर्बाद नहीं करना चाहती होगी और इस वजह से ही शायद लैसनर ने कैश इन नहीं किया।

ऐसा हो सकता है कि लैसनर अगले कुछ हफ़्तों में अपने ब्रीफ़केस को कैश इन करें। WWE भी फैंस को सोच में रखना चाहती है क्योंकि फैंस को चौंकाने वाली चीज़ें देखना पसंद है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications