WWE एलिमिनेशन चैंबर 2022 (Elimination Chamber) प्रीमियम लाइव इवेंट शुरू होने में कुछ ही हफ्ते बचे हैं। इस इवेंट में होने वाले Elimination Chamber मैच में WWE चैंपियनशिप डिफेंड होगी और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इसमें हिस्सा लेने वाले हैं। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) अपनी चैंपियनशिप को लैसनर समेत 5 सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।WWE@WWEThe field is set for @fightbobby's #WWETitle defense inside the #EliminationChamber:☠️ @BrockLesnar @WWERollins🤙 @SuperKingOfBros🤳 @austintheory1 @AJStylesOrg The road to #WWEChamber heats up this Monday on #WWERaw LIVE at 8/7c on @SYFY!10:30 AM · Feb 3, 2022934186The field is set for @fightbobby's #WWETitle defense inside the #EliminationChamber:☠️ @BrockLesnar😎 @WWERollins🤙 @SuperKingOfBros🤳 @austintheory1 1️⃣ @AJStylesOrg The road to #WWEChamber heats up this Monday on #WWERaw LIVE at 8/7c on @SYFY! https://t.co/1pBMPji2bCब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच हारने के बाद रंबल मैच में हिस्सा लिया था और 30वें नंबर पर एंट्री करते हुए जीत भी हासिल की थी। ब्रॉक लैसनर ने इसके बाद WrestleMania में रोमन रेंस को चैलेंज किया और साथ ही में टाइटल vs टाइटल मैच लड़ने में दिलचस्पी दिखाई।इसके बाद एडम पीयर्स ने ब्रॉक लैसनर को उनका रीमैच Elimination Chamber के अंदर दिया। हालांकि लैसनर के Elimination Chamber मैच जीतने से ज्यादा फायदा नहीं होगा। इसी वजह से हम उन कारणों पर नजर डालने वाले हैं क्यों ब्रॉक लैसनर को चैंबर मैच में हिस्सा नहीं लेना चाहिए:#5. WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को Elimination Chamber में जीतने और हारने दोनों से होगा नुकसानWWE@WWEWOW. @BrockLesnar won't get his rematch for the #WWETitle tonight, but he WILL be one of Superstars challenging @fightbobby for the gold inside the Elimination Chamber on Feb. 19! #WWERaw #WWEChamber6:49 AM · Feb 1, 20222977566WOW. @BrockLesnar won't get his rematch for the #WWETitle tonight, but he WILL be one of 5️⃣ Superstars challenging @fightbobby for the gold inside the Elimination Chamber on Feb. 19! #WWERaw #WWEChamber https://t.co/1PJF7DBJHlब्रॉक लैसनर अगर 19 फरवरी को होने वाले Elimination Chamber मैच को जीतकर नए चैंपियन बनते हैं तो यह तीसरी बार होगा जब WWE टाइटल दो महीने से भी कम समय में बदल जाएगा। इसके साथ ही लैसनर की जीत लैश्ले की जीत पर पानी फेर देगी और मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में उनकी वैल्यू भी कम कर देगी।इस मैच में ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब नहीं होते हैं तो यह पांच महीने में उनकी तीसरी हार होगी और यह उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। इसी के साथ WrestleMania में रोमन रेंस के खिलाफ मैच से पहले ब्रॉक लैसनर की हार उनके लिए काफी घातक साबित हो सकती है और उनके पास बिल्कुल भी मोमेंटम नहीं रहेगा।