5 कारणों से WWE Superstar Brock Lesnar को Elimination Chamber में नहीं लड़ना चाहिए 

WWE Elimination Chamber मैच का हिस्सा होने वाले हैं ब्रॉक लैसनर
WWE Elimination Chamber मैच का हिस्सा होने वाले हैं ब्रॉक लैसनर

#4. रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच एक टाइटल vs टाइटल मैच शायद उतना अच्छा न हो जितना लगता है

WWE WrestleMania 38 के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच तय कर दिया गया है। साथ ही WWE लैसनर और रेंस के बीच टाइटल Vs टाइटल मैच करना चाहती है। निश्चित ही यह काफी महत्वपूर्ण मैच होगा, लेकिन इसमें दोनों टाइटल के शामिल होने की जरूरत नहीं है। इससे पहले WrestleMania 35 में बैकी लिंच ने Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को जीता था, लेकिन अपने पहले टाइटल डिफेंस में वो एक चैंपियनशिप हार गई थीं। इससे WrestleMania मोमेंट का मतलब नहीं रह गया था। इसके अलावा दोनों ब्रांड का एक ही चैंपियन करने से दूसरे सुपरस्टार्स के लिए मौके भी कम हो जाएंगे।

#3) ब्रॉक लैसनर का बॉबी लैश्ले को हराना फैंस को पसंद नहीं आएगा

ब्रॉक लैसनर का WWE चैंपियनशिप मैच हारने के बाद Royal Rumble मैच जीतना फैंस को पसंद नहीं आया था। फैंस रोड टू WrestleMania के दौरान किसी नए सुपरस्टार को जीतते हुए देखना चाहते थे। ऐसे में अगर लैसनर यह एलिमिनेशन चैंबर जीत जाते हैं, तो बॉबी लैश्ले के फैंस नाराज हो सकते हैं। साथ ही अगर WWE ब्रॉक लैसनर के हाथों बॉबी लैश्ले के टाइटल को खत्म होने देती है तो, इसका प्रभाव फैंस पर भी पड़ेगा। कुछ हफ्ते बाद WrestleMania में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच को लेकर लेकर फैंस की दिलचस्पी कम हो सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now