#2. ब्रॉक लैसनर को ऐसे मैच में होने की जरूरत नहीं है
इस पर कोई संदेह नहीं है कि ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। साथ ही लैसनर को खतरनाक सुपरस्टार में रुप में जाना जाता है। इनकी यही खासियत उन्हें वर्ल्ड टाइटल दिलाने के लिए काफी है। उन्हें Elimination Chamber मैच में हिस्सा नहीं लेने की जरूरत नहीं है, खासकर जब उनके जीत की उम्मीद कम है। इससे पहले भी देखा गया है कि रोमन रेंस ने पिछले साल ही Elimination Chamber के अंदर अपने टाइटल को डिफेंड करने से मना कर दिया था। ब्रॉक लैसनर के पास इतनी पावर है कि जिस चीज़ की मांग वो करेंगे उसे पूरा किया जा सकता है।
# 1. Elimination Chamber मैच में अगर ब्रॉक लैसनर चोटिल हो जाते हैं, तो WWE के लिए बड़ी मुसीबत हो जाएगी
Elimination Chamber अपने खतरनाक इन रिंग एक्शन के लिए जाना जाता है। साथ ही इस मैच को WWE के सबसे खतरनाक मैचों में से एक गिना जाता है और इसमें सुपरस्टार्स को चोट लगने की भी काफी संभावनाएं होती हैं। ऐसे में ब्रॉक लैसनर को केज में फाइट करने का कोई भी अनुभव नहीं है। लैसनर को रिंग के अंदर चोट लग जाती है तो, WWE WrestleMania मैच के लिए सबसे बड़ा नुकसान और झटका होगा।
ऐसे में इन सभी चीज़ों से बचने के लिए WWE को ब्रॉक लैसनर को Elimination Chamber मैच से हटा देना चाहिए। वहीं इवेंट में लाइनअप को बनाए रखने के लिए फिन बैलर या रैंडी ऑर्टन को ब्रॉक लैसनर की जगह शामिल किया जा सकता है।