WWE Extreme Rules में ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण

पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर
पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर

#2 बड़े हील सुपरस्टार के न होने की वजह से

WWE के पास फिलहाल रॉ में कोई भी बड़ा हील सुपरस्टार नहीं था, जो सैथ रॉलिंस को समरस्लैम में चैलेंज कर सकता था। फैंस कॉर्बिन के साथ उन्हें देखना नहीं चाहते, इसके अलावा मैकइंटायर शायद अंडरटेकर के साथ लड़ने वाले हैं।

इसके अलावा स्टाइल्स US चैंपियनशिप फ़्यूड में है। इलायस अभी बड़े सुपरस्टार नहीं बने हैं। बॉबी लैश्ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन की फ़्यूड चल रही है। कुल मिलाकर टॉप हील सुपरस्टार की कमी की वजह से ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियन बनाया गया।


#1 रॉ की व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए

यह बात तो तय है कि एक्सट्रीम रूल्स के मेन इवेंट में बड़े शॉक के बाद अब फैंस हाइलाइट्स न देखकर टीवी या लाइव स्ट्रीम की ओर नजर घुमाने वाले हैं। ब्रॉक लैसनर का रॉ में आना बहुत बड़ी बात होती है।

उनके आने से ही व्यूअरशिप बढ़ जाती है और अब तो वह यूनिवर्सल चैंपियन है। इससे WWE की बहुत ही ज्यादा बड़ा फायदा होगा और रॉ की व्यूअरशिप में भी बढ़ोत्तरी होगी।

ये भी पढ़ें:- जबरदस्त शो के बाद ट्विटर पर फैंस ने दी अनोखी प्रतिक्रियाए

Quick Links