इस हफ्ते रॉ में बैकी लिंच ने ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन से माफ़ी मांगी थी। इसके बाद उनके सस्पेंशन को हटाया गया और फिर उन्हें रैसलमेनिया के मेन इवेंट में वापस डाला गया। लेकिन इसके तुरंत बाद विंस मैकमैहन आए और उन्होंने लिंच को 60 दिनों के लिए ससपेंड किया और शार्लेट को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में डाल दिया।
अब हमें रैसलमेनिया में शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउजी का मैच देखने को मिलेगा। एक बार फिर से शार्लेट फ्लेयर ने किसी और रैसलर का स्पॉटलाइट छीन लिया लेकिन इस बार फैंस काफी ज्यादा गुस्सा हुए हैं। आईये जानें ऐसे 5 कारणों के बारे में जिनसे शार्लेट को बैकी लिंच की जगह रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में डाला गया।
#5 इसे एक ट्रिपल थ्रेट मैच बनाने के लिए
स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच ने बैकी लिंच से वादा किया था कि अगर लिंच उन दोनों से माफ़ी मांग लेती है तो उन्हें रैसलमेनिया के मेन इवेंट में वापस डाल दिया जाएगा। काफी सोचने के बाद लिंच ने दोनों से माफ़ी मांगी और फिर उन्हें रॉ विमेंस टाइटल मैच में डाल दिया गया। लेकिन इसके बाद मैकमैहन ने आकर उन्हें फिर ससपेंड कर दिया था।
ऐसा हो सकता है कि आने वाले कुछ समय में बैकी लिंच को इस मैच में फिर से डाल दिया जाए लेकिन विंस मैकमैहन बोले कि शार्लेट को इस मैच से नहीं हटाया जाएगा और ये एक ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। ऐसा भी हो सकता है कि लिंच आने वाले समय में कोई मैच जीतकर अपने आप को फिर से रैसलमेनिया के मेन इवेंट में डालें।
इस समय लिंच के लिए रूबी रायट एक अच्छी विरोधी साबित होंगी क्योंकि एलिमिनेशन चैंबर में रायट का सामना रोंडा राउजी के साथ होने वाला है।