सीएम पंक ने साल 2014 में डब्लू डब्लू ई (WWE) छोड़ दी थी और तब से वो रेसलिंग में नजर नहीं आए है। लेकिन इतने सालों बाद भी फैंस उन्हें हमेशा याद करते हैं। फैंस की मांग है कि उन्हें रिंग में दोबारा आना चाहिए। सीएम पंक के फैंस पूरी दुनियाभर में है। लगातार उनको लेकर चर्चाएं चलती रहती है। WWE एरीना में अभी भी उनके नाम के चैंट्स लगाए जाते हैं। 6 साल से ज्यादा उन्हें हो गए है। और अभी तक फैंस उनका इंतजार ही कर रहे हैं। आगे भी कोई उम्मीद नहीं जताई जा रही है कि वो वापसी करेंगे या नहीं करेंगे। AEW में उनके जाने को लेकर भी बातें चल रही थी।
ये भी पढ़ें: Raw में ब्रॉक लैसनर द्वारा रे मिस्टीरियो और उनके बेटे पर बुरी तरह से अटैक करने की 4 बड़ी वजह
कई रिपोर्ट में अब ये कहा जा रहा है कि पंक WWE के बैकस्टेज में एक टॉक शो करेंगे। फॉक्स के साथ ये डील में शामिल है। WWE में अगर वो नॉन रेसलिंग रोल के तौर पर रहेंगे तो उनका अगला कदम यहां से रिंग में वापसी करने का होगा। आइए आपको उन 5 कारणों के बारे में बताते हैं जिससे सीएम पंक दोबारा WWE रिंग में वापसी नहीं करेंगे।
# वो और ड्रामा नहीं होने देना चाहते
पिछले 6 सालों में सीएम पंक के रेसलिंग की दुनिया से अच्छे संबंध नहीं रहे हैं। खासतौर पर WWE के ऊपर तो उन्होंने बहुत आरोप लगाए। 2014 के बाद वो काफी गुस्सा कंपनी से हो गए थे। इसी वजह से उन्होंने WWE को छोड़ दिया था। इन 6 सालों में काफी ड्रामे कंपनी और उनके बीच हो चुके हैं। शायद पंक अब ऐसा नहीं चाहते हैं। मैनेजमेंट के साथ सीएम पंक का हमेशा पंगा रहा है। विंस मैकमैहन अगर उन्हें बुला भी लेंगे तो क्या फिर लॉकर रूम वाले इसे मंजूर करेंगे। पंक के जाने के बाद रोस्टर में काफी बदलाव अब आ गया है। सीएम पंक के आने से बैकस्टेज काफी दिक्कत भी हो सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं