5 बड़े कारणों से सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ WWE को बचा सकते हैं 

Time for the Lunatic and Architect to save this company

#4 डीन एम्ब्रोज़ का हील टर्न काफी कमाल का होने वाला है

Ad
The Lunatic has potential

अगर आप लोग डीन एम्ब्रोज़ के एक बड़े फैन हैं तो आप इस बात को जानते ही होंगे कि वह कितने अच्छे हील रैसलर हैं। इंडिपेंडेंट सर्किट में इन्होंने काफी अच्छा काम किया था और वो भी एक हील रैसलर होते हुए।

Ad

इस साल जबसे इन्होंने अपनी वापसी की है तबसे ही विंस मैकमैहन ने इन्हें बचा कर रखा है और इससे सिर्फ एक भी चीज़ पता चलती है कि कंपनी फिर से इन्हें एक बड़ा स्टार बनाना चाहती है।

यह काफी शर्म की बात है कि रोमन रेंस के जाने से रॉ पर बुरा असर पड़ेगा लेकिन एक हील एम्ब्रोज़ के होते हुए चीज़ें फिर से अच्छी हो सकती हैं।

डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी से ही हमें पता लगेगा कि कंपनी ने एम्ब्रोज़ का भविष्य कैसा होने वाला है। अगर WWE इन्हें एक बड़े हील रैसलर के तौर पर दिखाती है तो इससे फैंस भी हर हफ्ते रॉ देखेंगे और दोनों का करियर भी पहले से बेहतर बन जायेगा।

इस बात में कोई शक नहीं है कि एम्ब्रोज़ और रॉलिंस मिलकर कुछ ऐसा दिखा सकते हैं जो फैंस काफी लम्बे समय तक तो नहीं भूलेंगें।

youtube-cover

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications