#3 रैसलमेनिया 35 के लिए एक अच्छी दुश्मनी पहले से बनी बनाई रखी है
फैंस हमेशा से ही WWE के ऊपर गुस्सा निकालते हैं यह कहकर की कंपनी कभी भी रैसलमेनिया पे पर व्यू को ठीक तरह से बुक नहीं करती है। रॉलिंस और एम्ब्रोज़ पर ही सबकी निगाहें हैं और अब रोमन के जाने के बाद इन दोनों को ही उनकी कमी दूर करनी है।
अगर रैसलमेनिया तक इन दोनों की दुश्मनी चलती है तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के अलावा कंपनी को किसी और किसी और चीज़ के बारे में सोचना तक नहीं चाहिए।
इन दोनों की दुश्मनी में वो सब कुछ है जिसकी उम्मीद एक रैसलिंग फैन करेगा और ऐसे में WWE को यह मौका गँवाना नहीं चाहिए और रैसलमेनिया में इन दोनों के बीच मुकाबला करवाना चाहिए।
अगर कंपनी ने दोनों की बुकिंग अच्छी तरह से की तो इससे एम्ब्रोज़ भी अपने आप को एक बड़े हील रैसलर के तौर पर साबित कर पाएंगे।
Edited by विजय शर्मा
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation