रॉयल रंबल 2020 में 30 मेंस रंबल मैच जीतने के बाद ड्रू मैकइंटायर WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ते हुए नज़र आएंगे। लैसनर और मैकइंटायर के बीच होने वाला ये मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए होगा।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंड्रू मैकइंटायर ने रंबल मुकाबले में लैसनर को एलिमिनेट किया था जिसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई थी वह आने वाले समय में वह लैसनर के खिलाफ दुश्मनी में शामिल होंगे, हालांकि कंपनी ने फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करवाया और मैकइंटायर को रंबल विजेता बनाकर रेसलमेनिया 36 में लैसनर के खिलाफ मुकाबले में बुक कर दिया।रेसलमेनिया 36 में मैकइंटायर बनाम लैसनर का मुकाबला बुक होना काफी चौंकाने वाली बात है, क्योंकि कंपनी ने काफी समय में इस मुकाबले को बुक कर दिया। फैंस को उम्मीद नहीं थी कि मैकइंटायर को इतनी जल्दी बिग पुश मिलेगा। हालांकि मैकइंटायर को इतना बड़ा पुश मिलने के कई कारण रहे होंगे जो विंस मैकमैहन ही जानते होंगे।इसी कड़ी में हम बात करेंगे WWE द्वारा रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच टाइटल मुकाबला बुक करने की 5 बड़ी वजहों पर।#5 रेसलमेनिया 36 के टिकट बेचने के लिए ऐसे बड़े मुकाबले की जरूरत थी View this post on Instagram @dmcintyrewwe is heading to #WrestleMania 😱 A post shared by WWE (@wwe) on Jan 26, 2020 at 8:22pm PSTरेसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा पीपीवी है। इस पीपीवी में फैंस को चौंकाने वाली वापसी और धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलते हैं। कंपनी इस पीपीवी कई मिलियन डॉलर का बिजनेस करती है। ऐसे में कंपनी के ऊपर यह दबाव होता है कि वह ऐसे बड़े मुकाबले बुक करे जिन्हें देखने के लिए फैंस ज्यादा से ज्यादा एरीना में आएं।ब्रॉक लैसनर कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं वहीं मैकइंटायर को फैंस का जबरदस्त समर्थन हासिल है ऐसे में इन सुपरस्टार्स के बीच बुक होने से रेसलमेनिया 36 के टिकटों को बिकने में कोई परेशानी नहीं होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं