# मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से ऐज को ही जिताना ठीक था
ये गौर करने वाली बात है कि COVID-19 महामारी के समय WWE ने अधिकतर मौकों पर बेबीफेस सुपरस्टार्स को ताकतवर दिखाने का प्रयास किया है। ऑर्टन और ऐज का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप निःसंदेह किसी दूसरी स्टोरीलाइन से बेहतर ही रहा।
मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से बेबीफेस सुपरस्टार की जीत ही अच्छा फैसला है क्योंकि घर पर बैठकर देख रहे फैंस को नाराज करना इन दिनों WWE को भारी पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 5 कारण
# ऐज को अपना बदला पूरा करना था
आपको याद दिला दें कि इस सब की शुरुआत रॉयल रंबल मैच में रैंडी ऑर्टन के बेकार रवैये के कारण हुई थी। उसके बाद द वाइपर ने ऐज पर अटैक कर उन्हें कुछ समय बाहर बैठने पर भी मजबूर किया।
हद तो तब हो गई जब रैंडी, बेथ फ़ीनिक्स पर भी RKO लगाकर इस दुश्मनी को पर्सनल लेवल पर ले गए थे। ऐज को अपना बदला पूरा करना था और भला इसके लिए रेसलमेनिया से बड़ा और बेहतर इवेंट कौन सा हो सकता था।