Wrestlemania 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण

यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन
यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन

COVID-19 महामारी का दौर ऐसा है जिसका सीधा असर डब्लू डब्लू ई (WWE) पर भी पड़ा है। कंपनी को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग के साथ यूनिवर्सल टाइटल मैच से अपना नाम वापस ले लिया था, इसी कारण ये मौका ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिला।

एक ऐसा मैच जो मुश्किल से 2 मिनट तक ही जारी रह सका और द मॉन्स्टर अमंग मेन ने धमाकेदार अंदाज में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। कई स्पीयर देखने को मिले और कई पावरस्लैम भी देखने को मिले।

ये भी पढ़ें: गोल्डबर्ग को चारों खाने चित करब्रॉन स्ट्रोमैन बने नए यूनिवर्सल चैंपियन

कुछ लोगों का मानना था कि गोल्डबर्ग ही चैंपियन बने रहने वाले हैं लेकिन इस बीच ये स्ट्रोमैन के लिए एक धमाकेदार मोमेंट साबित हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े कारण आपके सामने रख रहे हैं कि आखिर ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों गोल्डबर्ग को हार क्यों मिली है।

# ऐसा शायद ही कोई दूसरा सुपरस्टार हो जो गोल्डबर्ग को हरा सकता था

गोल्डबर्ग आज चाहे 50 की उम्र को पार कर चुके हों और अपने करियर के चरम पर ना हों लेकिन आपको याद दिला दें कि करीब 2 दशक पहले WCW को सफलता दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

वो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक, ट्रिपल एच, मैनकाइंड समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा कर चुके हैं। यही कारण है कि उन्हें प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे महान इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक माना जाता है।

मौजूदा समय में स्ट्रोमैन ही ऐसे सुपरस्टार प्रतीत होते हैं जो असल में गोल्डबर्ग को हरा सकते हैं और हम जानते हैं कि अधिकतर फैंस इस बात से सहमत होंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# हर हालत में रोमन रेंस को जीत ही मिलने वाली थी

गोल्डबर्ग के हाथों जब द फीन्ड को हार मिली तो दुनिया भर से WWE को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। लेकिन वहीं से तय हो चुका था कि गोल्डबर्ग का सामना रोमन रेंस से होने वाला है, दुर्भाग्यवश रोमन रेसलमेनिया 36 का हिस्सा ही नहीं बन पाए।

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि किसी भी हालत में रोमन को रेसलमेनिया में जीत ही मिलने वाली थी, यानी गोल्डबर्ग की हार तय थी। अब इसे किस्मत कहें या कुछ और, गोल्डबर्ग को हार तो मिली लेकिन स्ट्रोमैन के हाथों।

ये भी पढ़ें: अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को कब्र में जिंदा दफनाया

# गोल्डबर्ग की फीस बहुत ज्यादा है

गोल्डबर्ग आज अपने करियर के चरम पर नहीं हैं, इसके बावजूद फैंस के मन में उनका क्रेज़ कम नहीं हुआ है। लेकिन ये भी मानने वाली बात है कि उनकी फीस बहुत ज्यादा है और WWE उन्हें लंबे समय तक इतने ज्यादा पैसे अदा नहीं कर सकती।

ज्यादा फीस के कारण ही गोल्डबर्ग की रेसलमेनिया में हार तय मानी जा रही थी और अभी तक उनके अगले मैच के बारे में कोई जानकारी किसी के पास नहीं है। ये चीजें दर्शाती हैं कि स्ट्रोमैन लंबे समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं।

# टाइटल का एक फुल-टाइम सुपरस्टार के पास रहना उचित है

आपको बता दें कि रेसलमेनिया 36 के दूसरे दिन ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने वाले हैं। वहीं यूनिवर्सल टाइटल अब ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास होना दर्शाता है कि WWE अब फुल-टाइम सुपरस्टार्स को चैंपियन बनाने पर ज़ोर दे रही है।

अब ना केवल स्ट्रोमैन अपने करियर में पहली बार चैंपियन बने हैं बल्कि फैंस भी इस बात से खुश हैं कि यूनिवर्सल टाइटल एक बार फिर फुल-टाइम सुपरस्टार के पास आ गया है।

ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया के रिकॉर्ड जो हमेशा अंडरटेकर के ही नाम रहेंगे

# ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिला उनका रेसलमेनिया मोमेंट

ऐसा कई बार हुआ है जब ब्रॉन स्ट्रोमैन को टाइटल शॉट तो मिला लेकिन वो चैंपियन नहीं बन पाए। कुछ साल पहले उन्होंने एक छोटे बच्चे के साथ मिलकर रॉ टैग टीम टाइटल जीता था लेकिन उसे रेसलमेनिया मोमेंट कहना सही नहीं है।

अब उन्हें ना केवल यूनिवर्सल टाइटल प्राप्त हुआ है बल्कि गोल्डबर्ग जैसे लैजेंड सुपरस्टार पर भी जीत मिली है। सोचिए अगर अब वो अपने पुराने साथी द फीन्ड के साथ फ्यूड का हिस्सा बनते हैं तो, स्ट्रोमैन को भी वो पुश मिल सकेगा जिसके वो हमेशा से हकदार रहे हैं।