# ऐज की स्टार पावर कई मौजूदा सुपरस्टार्स से ज्यादा है
आज के अधिकतर WWE सुपरस्टार्स की स्टार पावर उतनी नहीं है जितनी 80 के दशक के सुपरस्टार्स और एटीट्यूड एरा के सुपरस्टार्स की हुआ करती थी। ऐज ने भी एटीट्यूड एरा के दौरान ही अपना प्रो रेसलिंग करियर शुरू किया था, कई वर्ल्ड टाइटल जीते लेकिन चोट के कारण समय से पहले रिटायर भी होना पड़ा।
वो कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और उनकी स्टार पावर पहले की तरह जस की तस बनी हुई है। इस जीत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि WWE उनकी स्टार पावर का ही फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को हराकर ड्रू मैकइंटायर बने नए WWE चैंपियन
# ऐज को ताकतवर दिखाने के लिए
आज के प्रो रेसलिंग फैंस शायद इस बात से वाकिफ ना हों कि ऐज कितने बेहतरीन मैच लड़ने में सक्षम हैं। उनके एक-एक मूव को देख फैंस की आँखें फटी की फटी रह जाती थीं और आज भी वो अच्छे मैच लड़ सकते हैं।
रेसलमेनिया में ऑर्टन के खिलाफ मैच का फिनिश शानदार रहा जिससे फैंस को अंदाजा हो गया है कि ऐज आज भी वही हैं जो सालों पहले हुए करते थे और वापसी मैच में इससे बेहतर जीत उनके लिए शायद कोई दूसरी नहीं हो सकती थी।