WWE में इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ फैंस को लंबे समय तक याद रहेगी। रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को इतनी सारी चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने विंस मैकमैहन की गाड़ी तोड़ दी जिसके बाद विंस ने रॉयल रंबल से लैसनर बनाम स्ट्रोमैन का मुकाबला हटा लिया।
इसके बाद फैंस को रॉ के एपिसोड में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के लिए फैटल 4वे मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में फिन बैलर की जीत हुई। जिसके बाद अब रॉयल रंबल पीपीवी में फिन बैलर यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे।
हालांकि कई फैंस इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर रॉयल रंबल पीपीवी में लैसनर के खिलाफ फिन बैलर को क्यों बुक किया गया। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रॉयल रंबल पीपीवी में लैसनर के खिलाफ फिन बैलर को बुक करने की 5 बड़ी वजहों पर।
फैंस को एक यादगार मुकाबला देने के लिए
TLC पीपीवी में हार के बाद बैरन कॉर्बिन की रॉ में सारी पावर खत्म हो गई थी। इसके बाद मैकमैहन परिवार ने रॉ और स्मकैडाउन लाइव को अपने कंट्रोल में ले लिया था। उन्होंने फैंस से वादा किया था कि वह शो में नए सुपरस्टार्स को मौका देंगे।
फिन बैलर जोकि पहले यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं लेकिन चोट के कारण उन्हें टाइटल एक दिन में गंवाना पड़ा। ऐसे में फैंस लंबे समय से फिन बैलर के रीमैच की उम्मीद कर रहे थे। WWE को लगा की रॉयल रंबल ही सही मौका है जब वह फिन बैलर को लैसनर के खिलाफ मुकाबले में शामिल कर एक यादगार मुकाबला दे सकता है।
Get WWE News in Hindi Here