AEW ने इस हफ्ते अपना पहला पे-पर-व्यू डबल और नथिंग होस्ट किया। इस शो में हमें काफी सारा एक्शन देखने को मिला और सभी को ये शो पसंद आया। हालांकि शो के अंत में AEW ने फैंस को बड़ा शॉक दिया, जब जॉन मोक्सली ने अपना डेब्यू किया।
मोक्सली को फैंस डीन एम्ब्रोज़ के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने WWE को अप्रैल में छोड़ दिया था और इसके बाद से ही अफवाहें आ रही थीं कि वह AEW में जा सकते हैं। शो के आखिरी मुकाबले तक मोक्सली नहीं आए और इस कारण कुछ फैंस दुखी थे लेकिन तभी वह अपना डेब्यू करते हैं।
पूरा एरीना मोक्सली को देखकर खुश हो गया था। अफ़वाहों के अनुसार, पूर्व WWE चैंपियन को विंस मैकमैहन ने एक बड़ा ऑफर भी दिया था लेकिन इसे ठुकराते हुए उन्होंने AEW को जॉइन किया। अब सबके मन में यही सवाल है कि उन्होंने AEW को ही क्यों चुना। आइये जानें ऐसा होने के 5 बड़े कारण।
#5 AEW में उन्हें WWE से ज्यादा क्रिएटिव कंट्रोल मिलेगा
WWE में सिर्फ वही होता है जो विंस मैकमैहन चाहते हैं। अगर उन्हें एक रैसलर को पुश करना है तो वह ऐसा करेंगे लेकिन अगर उन्हें किसी रैसलर पर भरोसा नहीं है तो वह उसे कभी एक बड़ा सुपरस्टार नहीं बनने देते हैं। इस कारण कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स को आजतक वो सफलता नहीं मिली, जो उन्हें मिलनी चाहिए थी।
AEW के मालिक टोनी खान ने पहले ही ये बता दिया है कि उनके रैसलर्स को क्रिएटिव कंट्रोल दिया जाएगा ताकि वह अपने किरदार के साथ शानदार चीज़ें कर सके। एम्ब्रोज़ को पैसों से ज्यादा रैसलिंग से प्यार है और शायद इस वजह से ही उन्होंने WWE को छोड़कर AEW में कदम रखा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 AEW में रैसलर्स को कम काम करना होगा
WWE के सुपरस्टार्स 300 से भी ज्यादा दिनों तक रोड पर सफर करते हैं। इस कारण वह काफी थक जाते हैं लेकिन इन सभी के बावजूद उन्हें परफॉर्म करना होता है। हाल ही में WWE ने अपना यूरोपियन टूर किया था। ये टूर 14 दिनों तक चला और हर दूसरे दिन रैसलर्स को लड़ना पड़ा था। कई सुपरस्टार्स तो ऐसे भी थे, जिन्हें आराम करने का समय नहीं मिला और उन्होंने हर दिन मुकाबले लड़े।
टोनी खान ने पहले ही ये साफ़ कर दिया है कि AEW में रैसलर्स को ज्यादा दिनों तक काम नहीं करना होगा। इससे उन्हें काफी फायदा भी होगा क्योंकि AEW शानदार मुकाबले देना चाहती है और अगर रैसलर्स हर दिन काम करेंगे तो वह शानदार मुकाबले नहीं दे पाएंगे।
उन्हें आराम करने का भी समय चाहिए होता है ताकि वह जब भी रिंग में जाए अपनी पूरी ताकत से काम कर सके। इससे रैसलर्स को पेनकिलर्स से भी थोड़ा छुटकारा मिल जाएगा।
#3 ताकि वह इतिहास का हिस्सा बन सकें
इतना तो तय है कि डीन एम्ब्रोज़ द शील्ड के मेंबर के तौर पर हॉल ऑफ़ फेम में जरूर शामिल होंगे लेकिन अकेले उनका हॉल ऑफ़ फेम में जा पाना मुश्किल है। जब एम्ब्रोज़ की तुलना रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस से की जाती है तो उन्हें कभी भी बाकि दो सुपरस्टार्स के जितना सफल नहीं माना जाता है।
रेंस को विंस मैकमैहन काफी पसंद करते है और इस कारण उन्हें काफी बड़ा पुश मिलता है और ट्रिपल एच को सैथ रॉलिंस पसंद हैं। हालाँकि एम्ब्रोज़ को ऐसा सपोर्ट नहीं मिलता है।
वह रिंग के अंदर शानदार काम करते हैं और इस वजह से ही वह फैंस के पसंदीदा रैसलर हैं लेकिन WWE ऐसा नहीं मानती है। डबल और नथिंग में आकर एम्ब्रोज़ ने इतिहास बना दिया है क्योंकि आने वाले 50 सालों तक AEW रहे या ना रहे, फैंस को ये जरूर याद रहेगा कि एम्ब्रोज़ ने AEW में आकर एक शानदार डेब्यू किया था।
#2 जॉन मोक्सली को हार्डकोर रैसलिंग पसंद है लेकिन WWE में ऐसा नहीं होता है
WWE में डीन एम्ब्रोज़ का किरदार अच्छा था लेकिन उनका इस्तेमाल कभी ठीक तरह से नहीं हुआ। विंस मैकमैहन की कंपनी में आने से पहले एम्ब्रोज़ जॉन मोक्सली का किरदार निभाया करते थे जोकि अपने मुकाबलों के लिए मशहूर था।
हालांकि WWE में आने के बाद इनका नाम और रैसलिंग करने का स्टाइल बदल दिया गया। इंडिपेंडेंट सर्किट में जिस तरह मोक्सली ने शानदार मुकाबले दिए वैसा WWE में नहीं हो सका। पूर्व WWE सुपरस्टार को हार्डकोर मुकाबले पसंद हैं लेकिन WWE के PG होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका। AEW ने पहले ही ये बता दिया है कि वो हार्डकोर मुकाबलों पर भी ध्यान देंगे और शायद इस कारण मोक्सली ने इस कंपनी में कदम रखा है।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से कोडी रोड्स ने Double or Nothing में ट्रिपल एच का मजाक उड़ाया
#1 ज्यादा पैसा कमाने के लिए
मोक्सली ने खुद ये कहा था कि उन्हें पैसों से ज्यादा रैसलिंग पसंद है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उनके लिए पैसा मायने नहीं रखता है। WWE में एम्ब्रोज़ को करोड़ों रुपए मिलते थे लेकिन उन्हें काम भी काफी ज्यादा करना पड़ता था।
AEW में रैसलर्स को पैसे भी ज्यादा मिलते हैं और काम भी कम करना पड़ता है और इसमें कोई शक नहीं है कि रैसलर्स इस कंपनी के लिए ही काम करना चाहेंगे। अफ़वाहों के अनुसार, AEW ने मोक्सली को एक साल के लिए 6 मिलियन डॉलर्स (लगभग 42 करोड़) दिए हैं और ये रकम रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की कमाई से भी ज्यादा है। इन पैसों से एम्ब्रोज़ को काफी फायदा होगा और शायद इस वजह से ही उन्होंने WWE की जगह इस नई कंपनी के लिए काम करना शुरू किया है। कुछ समय बाद ही AEW का अगला शो होगा और उम्मीद कर सकते हैं कि यहाँ पर एम्ब्रोज़ का इस्तेमाल अच्छी तरह से किया जाएगा।